नई दिल्ली : केंद्रीय गृहमंत्रालय ने स्मार्टफोन में डाउनडोल किए गए चार खास मोबाइल एप्स को डिलीट करने को कहा है. केंद्र सरकार के अनुसार ये चार एप काफी खतरनाक हैं और इन्हें तुरंत ही हटा देना है. इस बीच एक और चौंकाने वाला दावा किया गया है. चिपसेट कंपनी क्वालकॉम ने दावा किया है कि भारत में कोई भी मोबाइल भुगतान एप पूरी तरह 'सुरक्षित' नहीं है.
आरबीआई अधिकारी बदल रहा था पुराने नोट, पकड़ी गई 'चालाकी' फिर हुआ गिरफ्तार
नोटबंदी के बाद साइबर क्राइम का खतरा बढ़ता जा रहा है
गौरतलब है कि नोटबंदी के बाद साइबर क्राइम का खतरा बढ़ता जा रहा है. ऐसे में जहां एक तरफ सरकार लोगों से सुरक्षित रहने की अपील कर रही है वहीं पुलिस भी गतिविधियों पर नजर गड़ाए हुए है. इन सबके बीच सरकार मोबाइल फोन के जरिये डिजिटल भुगतान को आगे बढ़ाने पर जोर दे रही है. वहीं चिपसेट कंपनी क्वालकॉम का दावा चौंकाने वाला है.
वॉलेट और मोबाइल बैंकिंग एप्लिकेशंस द्वारा हार्डवेयर स्तर की सुरक्षा नहीं
कंपनी ने कहा कि भारत में वॉलेट और मोबाइल बैंकिंग एप्लिकेशंस द्वारा हार्डवेयर स्तर की सुरक्षा का इस्तेमाल नहीं किया जा रहा है. जिससे ऑनलाइन लेनदेन अधिक सुरक्षित हो सकता है. क्वालकॉम के वरिष्ठ निदेशक उत्पाद प्रबंधन एसवाई चौधरी ने यहां संवाददाताओं से इस बारे में बात की है.
In Pics : नोटबंदी पर नया 'नाटक', पंडित जी को गुरुदक्षिणा में दिए पुराने नोट और फिर...
इसमें प्रयोगकर्ता का पासवर्ड चुराया जा सकता है
उन्होंने कहा कि ‘आपको यह जानकर हैरानी होगी कि दुनिया में बैंकिंग या वॉलेट एप द्वारा हार्डवेयर सुरक्षा का इस्तेमाल नहीं किया जा रहा है. ये पूर्ण रूप से एंड्रायड पर काम करती हैं. इसमें प्रयोगकर्ता का पासवर्ड चुराया जा सकता है. फिंगरप्रिंट को भी छापा जा सकता है. भारत में ज्यादातर डिजिटल वॉलेट और मोबाइल बैंकिंग एप के साथ यही स्थिति है.’
एक व्यापारी के पेटीम से करीब 17 हजार रुपए निकाल लिए गए थे
उन्होंने कहा कि भारत में सबसे अधिक लोकप्रिय डिजिटल भुगतान एप द्वारा भी हार्डवेयर स्तर की सुरक्षा का इस्तेमाल नहीं किया जा रहा है. इस बीच कई ऐसे मामले भी सामने आ रहे हैं. दिल्ली के शहादरा में एक व्यापारी के पेटीम से करीब 17 हजार रुपए निकाल लिए गए थे. इसके बाद उसकी और से पुलिस में मामला दर्ज कराया गया है.
काली कमाई का तिलिस्म, बॉथरूम में टाइल्स के पीछे थी कालेधन की तिजोरी
अगर ये एप्स कर रहे हैं इस्तेमाल तो तुरंत कर दें डिलीट
केंद्रीय गृहमंत्रालय मंत्रालय का कहना है कि अगर आप खास चार एप्स का प्रयोग कर रहे हैं तो तुरंत इसे हटाइए. ये ऐप हैं टॉप गन (गेम एप), एमपीजुंक (म्यूजिक एप), बीडीजुंकी (वीडियो एप) और टॉकिंग फ्रॉग (एंटरटेनमेंट एप). इन्हें तुरंत डिलीट करने का फरमान जारी किया गया है. दावा है कि पाकिस्तानी एजेंसियां भारत में मोबाइल एप में मालवेयर वायरस भेजकर जासूसी कर रही हैं.
In Pics : नोटबंदी के बाद भी 'ठुमकों' पर नेता जी ने जमकर लुटाए नोट, वह भी...