लखनऊ : इलाहाबाद में सड़क पर पड़े देसी सुतली बम पर कार चढ़ने से धमाका हुआ है. कार में सवार दो लोग इसमें बाल बाल बच गए हैं. धमाके की तस्वीर CCTV कैमरे में कैद हो चुकी है. आशंका है कि बम जमीन में गाड़ा गया था. धमाका सुबह करीब 11 बजे हुआ. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.


यह भी पढ़ें : फेसबुक पर सीएम आदित्यनाथ योगी को लेकर विवादित पोस्ट करने वाला शख्स गिरफ्तार


चलती कार के नीचे सुतली बम फटने से हड़कंप मच गया है


इलाहाबाद में आज चलती कार के नीचे सुतली बम फटने से हड़कंप मच गया है. बम फटने से दो कारों को जबरदस्त नुकसान पहुंचा है. जिस कार के नीचे बम फटा है, उसका टायर फट गया, जबकि उसके बगल खड़ी एक बलेरो कार के कांच टूट गए. आशंका जताई जा रही है कि धमाके वाले सुतली बम को सड़क पर गड्ढे में छिपाकर रखा गया था और कार का दबाव पड़ने पर वह फट गया.


यह भी पढ़ें : कोयलांचल की कालिख : 'गैंग्स ऑफ धनबाद'...जानिए पूरी कहानी क्या है !


सुतली व बम में इस्तेमाल सामान सड़क पर बिखरे हुए पाए गए


धमाके के बाद आस- पास सुतली व बम में इस्तेमाल सामान सड़क पर बिखरे हुए पाए गए. गनीमत यह रही कि बम धमाके में दोनों कारों पर बैठे लोगों को कोई चोट नहीं आई. बम बेहद कम तीव्रता का था और इसे देसी तकनीक से तैयार किया गया था. यह घटना शहर के पाश इलाके जार्ज टाउन में पुलिस थाने के ठीक पीछे की गली की है.


घटनास्थल के पास लगे एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई घटना


बम धमाके की लाइव तस्वीरें घटनास्थल के पास लगे एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई हैं. इसमें साफ़ नजर आ रहा है कि बम फटने के बाद किस तरह कार के पास धुंआ उठता नजर आ रहा है. गली में बम किसने और क्यों रखा, फिलहाल यह साफ़ नहीं हो सका है. पुलिस अब इस मामले की गहराई से छानबीन में जुट गई है. हालांकि अधिकारी अभी किसी भी नतीजे पर नहीं पहुँच सके हैं.


देखें वीडियो :