(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
इलाहाबाद: सरेबाज़ार कारोबारी को मारी गोली, जांच में सामने आया पुराना मामला
बेख़ौफ़ बदमाशों द्वारा भीड़ भरे बाजार में एक घड़ी कारोबारी को उसकी दूकान में घुसकर गोली मारकर गंभीर रूप से ज़ख़्मी किये जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है.
इलाहाबाद: बेख़ौफ़ बदमाशों द्वारा भीड़ भरे बाजार में एक घड़ी कारोबारी को उसकी दूकान में घुसकर गोली मारकर गंभीर रूप से ज़ख़्मी किये जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. गंभीर रूप से ज़ख़्मी कारोबारी को इलाज के लिए मेडिकल कालेज द्वारा संचालित एसआरएन हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है.
आशंका है कि कारोबारी को पुराने विवाद में गोली मारी गई है. परिवार वालों ने इस मामले में पड़ोस के ही दो लोगों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई है. पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर अपनी तफ्तीश शुरू कर दी है. फिलहाल किसी भी आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया जा सका है.
अफसरों का कहना है कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दो टीमें कई जगहों पर दबिश दे रही हैं और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
यह सनसनीखेज वारदात शहर के कैंट इलाके के राजापुर इलाके की है. यहां घड़ियों का कारोबार करने वाले आसिफ को शाम को उसकी दूकान में घुसकर गोली मार दी गई. गंभीर हालत में उसे अस्पताल में भेजा गया. पुलिस के मुताबिक़ आसिफ लोगों को विदेश भेजने का काम भी करता था.
तीन साल पहले उसने पड़ोस के बाबुल को नौकरी के नाम पर सऊदी अरब भेजा. बाबुल कुछ महीनों बाद ही इलाहाबाद वापस आ गया था. उसने आरोप लगाया कि उसे पसंद की नौकरी नहीं मिली और साथ ही कम सैलेरी भी दी जा रही थी. बाबुल और उसके परिवार वालों ने सऊदी अरब जाने में खर्च हुई रकम वापस करने की मांग को लेकर अक्सर झगड़ा करते रहते थे. इस मामले ने इलाहाबाद की क़ानून व्यवस्था पर सवालिया निशान खड़े कर दिए हैं.