लखनऊ : इलाहाबाद हाईकोर्ट में गुरुवार को धमकी भरी चिट्ठी मिलने के बाद सनसनी फैल गई थी. अदालत की सुरक्षा बढ़ा दी गई थी और कई जांच टीमों को इसमें लगा दिया गया था. लेकिन, जब जांच का खुलासा हुआ तो वह चौंकाने वाला था. क्योंकि, चिट्ठी डालने वाला कोर्ट के एक वकील का ही मुंशी निकाल. हालांकि खुलासे के बाद पुलिस ने राहत की सांस ली.


धमकी भरी चिट्ठी डालने वाले की पहचान कर ली गई


इलाहाबाद हाई कोर्ट में धमकी भरी चिट्ठी डालने वाले की पहचान कर ली गई है. धमकी देने वाला एक वकील का मुंशी है और उसने सिर्फ प्रचार पाने के लिए ऐसा किया था. पुलिस के मुताबिक उसकी दिमागी हालत ठीक नहीं है. इस बीच पुलिस अभी उसे गिरफ्तार नहीं कर सकी है. गिरफ्तारी के लिए कई जगहों पर छापेमारी की जा रही है.


यह भी पढ़ें : खून से लिखा खत : लड़की ने फांसी लगाने से पहले लिखा 'आकाश आई लव यू सो मच'


हाईकोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी


दरअसल कल शाम को तीन नंबर गेट पर धमकी भरी चिट्ठी मिली थी. खत में हाईकोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी. कहा गया था कि हाईकोर्ट ने सपा नेता आजम खान को तलब कर उन पर अमर्यादित टिप्पणी की थी. इसलिए उसका बदला लेने की खातिर हाईकोर्ट को शुक्रवार को बम से उड़ा दिया जाएगा.


इन दिनों हाईकोर्ट की छुट्टियां चल रही हैं


यह चिट्ठी मिलने के बाद रात करीब 2:30 बजे कैंट थाने में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया था. गौरतलब है कि इन दिनों हाईकोर्ट की छुट्टियां चल रही हैं.


यह भी पढ़ें : भीम आर्मी के मुखिया चंद्रशेखर की दो-दो 'गर्ल फ्रेंड', दोनों की मदद से पकड़ा गया