Amethi Double Murder: दोहरे हत्याकांड से दहला अमेठी, बाइक सवार बदमाशों ने चाचा-भतीजे को गोलियों से किया छलनी
Amethi Double Murder: लोगों का कहना है कि मारे गए सुरेश यादव का पूरे इलाके में काफी नाम था, अपने समाज और आसपास के इलाके में उन्हें काफी सम्मान मिलता था.
![Amethi Double Murder: दोहरे हत्याकांड से दहला अमेठी, बाइक सवार बदमाशों ने चाचा-भतीजे को गोलियों से किया छलनी Amethi Double murder bike riding miscreants riddled uncle-nephew with bullets Election rivalry Amethi Double Murder: दोहरे हत्याकांड से दहला अमेठी, बाइक सवार बदमाशों ने चाचा-भतीजे को गोलियों से किया छलनी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/28/88e6d6b9446b317a639173ced765493b1677559653032356_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
उत्तर प्रदेश के अमेठी में डबल मर्डर केस ने सनसनी फैला दी है. यहां के मुसाफिरखाना में चाचा-भतीजे की गोली मारकर हत्या कर दी गई. बाइक सवार 4 बदमाशों ने उनकी कार पर ताबड़तोड़ फायरिंग की, जिसमें दोनों चाचा-भतीजे की मौत हो गई. इस हत्याकांड के बाद इलाके में तनाव की स्थिति बन गई, जिसे देखते हुए इलाके में भारी पुलिसबल तैनात किया गया है. फिलहाल ये कहा जा रहा है कि ये हत्या चुनावी रंजिश के चलते हुई है.
इस दोहरे हत्याकांड की खबर जैसे ही इलाके में फैली, ग्रामीण मौके पर जुटने लगे. जिसे देख प्रशासन को काफी मशक्कत करनी पड़ी. भीड़ को बढ़ता हुआ देख कई थानों की पुलिस को मौके पर भेजा गया. जिनकी हत्या हुई है उनमें तहसील में तैनात सुरेश यादव और उनके भतीजे बृजेश शामिल हैं. साजिश के तहत दोनों की हत्या कर दी गई.
हत्या के पीछे क्या था कारण
इस हत्याकांड के बाद पुलिस जांच में जुट गई है और आरोपियों की तलाश की जा रही है. हालांकि लोगों का कहना है कि मारे गए सुरेश यादव का पूरे इलाके में काफी नाम था, अपने समाज और आसपास के इलाके में उन्हें काफी सम्मान मिलता था. यही वजह है कि राजनीति में भी उनकी काफी अहम भूमिका थी. तहसील में बड़े पद पर होने के बावजूद वो राजनीति में भी काफी दिलचस्पी रखते थे. जिसकी वजह से कई लोगों से उनकी दुश्मनी हो गई. स्थानीय लोगों का कहना है कि सुरेश पर पहले भी जानलेवा हमला हो चुका है, जिसमें वो बच गए थे. परिजनों का कहना है कि चुनावी रंजिश के चलते ये हत्या हुई है.
फिलहाल अमेठी पुलिस उन चार बदमाशों की तलाश में जुटी है, जो बाइक पर सवार होकर आए थे. इन चारों बदमाशों ने मौके का फायदा उठाकर सुरेश पर हमला बोल दिया. हमला दोनों तरफ से किया गया और ताबड़तोड़ गोलीबारी हुई. इस गोलीबारी में सुरेश के भतीजे को भी गोलियां लगीं, जिसकी मौत हो गई.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)