Amritpal Singh: खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल सिंह इन दिनों फरार चल रहा है और उसके कई समर्थकों गिरफ्तार किये जा चुके हैं. इस मामले में महाराष्ट्र पुलिस और उत्तराखंड पुलिस भी अलर्ट हो गई है. महाराष्ट्र में नांदेड़ की पुलिस और उत्तराखंड में ऊधमसिंह नगर, हरिद्वार और देहरादून में पुलिस विशेष निगरानी पर है. नांदेड़ के एसपी श्रीकृष्ण कोकाटे ने बताया कि हम सतर्कता बरत रहे हैं. अमृतपाल की बड़े पैमाने पर तलाशी की जा रही. इसी बीच पंजाब पुलिस के सामने बीते शनिवार को अमृतपाल का एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जो एक टोल प्लाजा का है. फुटेज में अमृतपाल कार की अगली सीट पर बैठा दिखाई दे रहा है.


सोशल मीडिया पोस्ट पर पैनी नजर
फरार अमृतपाल को लेकर उत्तराखंड की ऊधमसिंह नगर, हरिद्वार और देहरादून पुलिस अलर्ट पर है. सोशल मीडिया की भी मॉनिटरिंग की जा रही है. राज्य में खुफिया एजेंसी व एसटीएफ को भी अलर्ट रहने के निर्देश दिए गए हैं. पुलिस सूत्रों के अनुसार, राज्य की खुफिया एजेंसी सहित अन्य पुलिसकर्मी इस मसले पर निगरानी बनाए हुए हैं. अफवाह फैलाने वालों के अलावा सोशल मीडिया पर की जाने वाली हर पोस्ट पर नजर रखी जा रही है. पुलिस इस मामले में कोई कोताही नहीं बरतना चाहती है. वहीं, इस मामले में उत्तराखंड इसलिए भी संवेदनशील है, क्योंकि पूर्व में राज्य अक्सर अपराधियों की शरणस्थली रहा है. कई बार हरियाणा और पंजाब के बदमाश ऊधमसिंह नगर, हरिद्वार और देहरादून में छिपे मिले और उनकी गिरफ्तारियां भी हुई. ऊधमसिंह नगर के अलावा हरिद्वार और देहरादून में हर पहलू पर सतर्कता बरती जा रही है. मामले को लेकर उत्तराखंड पुलिस पड़ोसी राज्यों की पुलिस और एजेंसियों से भी संपर्क बनाए हुए है.


सीसीटीवी में दिखा अमृतपाल सिंह
बीते शनिवार को खालिस्तानी नेता अमृतपाल सिंह को एक टोल प्लाजा पर देखा गया था, जिसकी सीसीटीवी फुटेज को देखकर पंजाब पुलिस ने कहा कि वांछित अमृतपाल कार की फ्रंट सीट पर नजर आ रहा है. अमृतपाल सिंह को आखिरी बार मर्सिडीज एसयूवी में भागते हुए देखा गया था. लेकिन, जालंधर के एक टोल बूथ से सुरक्षा फुटेज में उसे एक ब्रेज़ा कार में देखा गया है. सूत्रों के मुताबिक, अमृतपाल सिंह ने पहले कार बदली और फिर ब्रेज़ा में अपने कपड़े बदले. उसने अपने पारंपरिक धार्मिक कपड़ों को बदलकर शर्ट-पैंट पहना और बाइक से निकलने से पहले अपनी पगड़ी भी बदल ली. बता दें पिछले चार दिनों से हजारों पुलिसकर्मी और सुरक्षाकर्मी खालिस्तानी नेता की तलाश कर रहे हैं. इस मामले में 120 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है, लेकिन अमृतपाल सिंह पुलिस को चकमा देकर अब तक फरार है. इसको लेकर पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट ने पंजाब पुलिस को फटकार लगाई है.


ये भी पढ़ें- Harjeet Singh: अमृतपाल के चाचा को पुलिस ने किया जेल में बंद, 'वारिस पंजाब दे' को लेकर रासुका के तहत मामला दर्ज