Amritpal&Monu Row: पंजाब और हरियाणा के दो आरोपियों के समर्थन में लोगों ने कोहराम मचा रखा है. पंजाब में अपहरण और मारपीट के आरोपी लवप्रीत तूफान की गिरफ्तारी के बाद वारिस पंजाब दे संगठन के प्रमुख अमृतपाल सिंह के समर्थकों ने 23 फरवरी को पंजाब के अमृतसर में अजनाला पुलिस स्टेशन के बाहर तलवारें लहराईं. वहीं, हरियाणा के भिवानी कांड में कार के अंदर दो मुस्लिम युवकों को जिंदा जलाने के आरोपी मोनू मानेसर के समर्थन में उतरे 4 राज्यों के हिंदू संगठनों के लोगों ने 22 फरवरी को बवाल किया. मोनू मानेसर की गिरफ्तारी को लेकर हिंदू संगठनों ने राजस्थान पुलिस को अंजाम भुगतने की धमकी दी. जिसके बाद आरोपियों की नई लिस्ट से पुलिस ने मोनू मानेसर और लोकेश सिंगला के नाम हटा दिए थे. कुल मिलाकर दो पड़ोसी राज्यों में दो अलग-अलग आरोपियों को बचाने को लेकर बवाल शुरू है. आइए इसे विस्तार से जानते हैं.
लवप्रीत की गिरफ्तारी पर समर्थकों का हंगामा
दरअसल, चमकौर साहिब के वरिंदर सिंह का अपहरण और मारपीट मामले के आरोप में अमृतपाल सिंह और उसके साथियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई. शिकायत के बाद पुलिस ने पूछताछ के लिए अमृतपाल के खास लवप्रीत तूफान को हिरासत में ले लिया. लवप्रीत के हिरासत में होने की सूचना पर अमृतसर के अजनाला पुलिस स्टेशन के बाहर अमृतपाल के हजारों समर्थक इकठ्ठा हो गए. पुलिस की संख्या कम होने का फायदा उठाकर अमृतपाल के समर्थक बैरिकेडिंग तोड़ते हुए तलवारें लहराते दिखाई दिए. लवप्रीत की रिहाई की मांग को लेकर उग्र हो रहे समर्थकों के आगे पुलिस बेबस हो गई और रिहाई के लिए राजी हो गई.
फरार चल रहा मोनू मानेसर
16 फरवरी को हरियाणा के भिवानी के लोहारू में जली हालत में बोलेरो मिली थी. इसके अंदर जुनैद और नासिर नाम के दो युवकों के जले कंकाल मिले थे. पुलिस ने मोनू मानेसर समेत बजरंग दल के 5 अन्य कार्यकर्ताओं पर केस दर्ज किया था. फ़िलहाल, हरियाणा और राजस्थान पुलिस इसकी जांच कर रही है. मुख्य आरोपी मोनू मानेसर फरार चल रहा है. वहीं, 22 फरवरी को मोनू मानेसर के समर्थन में हथीन की अनाज मंडी में हिंदू संगठन की महापंचायत आयोजित की गई थी. जिसमें हिंदू संगठनों ने मोनू मानेसर समेत दूसरे आरोपियों की गिरफ्तारी न होने का ऐलान किया और धमकी देते हुए कहा कि अगर पुलिस किसी भी तरह की कार्रवाई करने आती है तो वो वापस नहीं जा पाएगी. जिसके बाद पुलिस ने मोनू मानेसर और लोकेश सिंगला को क्लीन चिट दी थी.