नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के बागपत जिले में मुठभेढ़ के बाद पुलिस ने एक लाख के इनामी बदमाश को मार गिराया. दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल और यूपी पुलिस के ज्वाइंट ऑपरेशन में इनामी बदमाश मारा गया. उस पर दो राज्यों में 21 मामले दर्ज थे.
अकेले दिल्ली में उस पर 13 गंभीर आपराधिक मुकदमें थे. इसमें दिल्ली पुलिस के सिपाही की हत्या भी शामिल है. सूचना के अनुसार मोस्ट वांडेट बदमाश जावेद की तलाश दोनों राज्यों की पुलिस काफी दिनों से कर रही थी. इसी दौरान ज्वाइंट पुलिस टीम और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई.
इस दौरान दोनों तरफ से फायरिंग हुई और बदमाश जावेद को गोली लग गई. इसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इस बीच एक अन्य बदमाश भागने में सफल रहा. यूपी पुलिस ने जावेद पर एक लाख का इनाम रखा था.
जावेद ने अपने साथियों के साथ मिलकर पिछले साल 7 सितंबर को दिल्ली पुलिस के सिपाही मनीष यादव की हत्या की थी. बागपत में बाइक से जाते वक्त जावेद ने अपने साथियों के साथ मनीष को घेरा था. उन्होंने लूट के दौरान विरोध करने पर सिपाही की हत्या की थी.
इसके साथ ही सिपाही की हत्या के बाद उसकी पिस्टल और कैश लूट कर भी वे फरार हो गए थे. गोली लगने के बाद मनीष मौके पर ही पड़े तड़पते रहे थे. बाद में उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया जहां इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया था.
जावेद पर हत्या, डकैती, स्नैचिंग, धमकी और गैंगस्टर एक्ट जैसे मामले दर्ज थे. इस घटना के बाद से ही दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल उसकी तलाश कर रही थी. सूत्रों का कहना है कि पुलिस अब उसके अन्य साथियों की तलाश भी कर रही है.
यह भी पढ़ें:
नोएडा में छप रही थी नकली नोट, आप भी ध्यान से जांच लें पैसे