विजयवाड़ा : एक शर्मनाक घटना में आंध्र प्रदेश में एक सरपंच ने महिला की सार्वजनिक रूप से पिटाई कर दी. यह घटना तीन दिन पहले अनंतपुर जिले के जल्लीपल्ली गांव में हुई. लेकिन, इसकी जानकारी गुरुवार को एक वीडियो फुटेज सामने आने के बाद हुई. मामले को लेकर पुलिस ने नागराजू को गिरफ्तार किया, जिसे बाद में जमानत पर रिहा कर दिया गया.
यह भी पढ़ें : 'लाइक' पर पैसा देने का वादा निकला फर्जीवाड़ा, 37 अरब का गड़बड़झाला
नागराजू सार्वजनिक रूप से सुधा नाम की महिला को पीट रहा है
वीडियो फुटेज में दिख रहा है कि नागराजू सार्वजनिक रूप से सुधा नाम की महिला को पीट रहा है, और बार-बार लात मार रहा है. महिला की घर के सामने एक पानी की टंकी के निर्माण पर आपत्ति से नागराजू नाराज था. विधवा सुधा ने ग्राम प्रधान से पानी की टंकी किसी दूसरे स्थान पर बनवाने का अनुरोध किया.
यह भी पढ़ें : ट्रेनिंग के लिए मांगे ज्यादा पैसे, नहीं मिले तो भेजे अश्लील संदेश
जमीन पर गिर जाने तक उसे लात मारते रहे
नागराजू सत्तारूढ़ तेलगू देशम पार्टी (तेदेपा) से जुड़े हैं. उन्होंने महिला की पिटाई की और जमीन पर गिर जाने तक उसे लात मारते रहे. महिला और उसके भाई राम गोपाल ने आरोप लगाया है कि नागराजू और एक दूसरे स्थानीय तेदेपा नेता चंद्रा ने उसकी पिटाई की है.
यह भी पढ़ें : फर्जी कागजात से हासिल किया सिम कार्ड, फिर खाते से निकाल लिए 75 लाख