विजयवाड़ा : आन्ध्र प्रदेश में नेल्लोर शहर के बाहरी इलाके पोरलुकट्टा में एक पटाखा कारखाने में विस्फोट हो गया. इसमें दो व्यक्तियों की मौत हो गयी और 11 अन्य घायल हो गये. जिला पुलिस अधीक्षक विशाल गुन्नी ने बताया कि अभी तक विस्फोट के कारणों का पता नहीं चला है.


कालेधन को सफेद करने का 'इंटरनेशनल खेल', चौंकाने वाला है हवाला का यह रूप


जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक घटनास्थल पर


खबर मिलने के बाद नेल्लोर के जिलाधिकारी रेवु मुत्याला राजू और पुलिस अधीक्षक गुन्नी घटनास्थल पर पहुंचे. उप मुख्यमंत्री एन चिन्ना राजप्पा ने फोन पर जिला पुलिस अधीक्षक से बातचीत की और उन्हें घायलों का उचित उपचार कराने का निर्देश दिया.


जाकिर नाइक की मुश्किलें बढ़ीं, कालाधन 'सफेद' करने के आरोप में ED ने दर्ज किया केस


कईयों की हालत गंभीर, बढ़ सकती है मृतकों की संख्या


इसके अलावा उन्होंने पुलिस अधीक्षक को तुरंत घटना की जांच और इसकी रपट सौंपने का भी निर्देश दिया. उपमुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन से अवैध रूप से चल रहे पटाखा कारखानों का पता लगाने को भी कहा है. इस बीच, सूत्रों ने बताया कि विस्फोट में घायल हुये कई लोगों की हालत गंभीर है और मृतकों की संख्या बढ़ सकती है.


बिहार : बक्सर में जेल ब्रेक, दीवार कूदकर पांच कैदी फरार हो गए