चंडीगढ़: हरियाणा के रोहतक में निर्भया कांड जैसी शर्मनाक वारदात दोहराई गई है. 19 साल की एक युवती को पहले अगवा किया गया और उसके बाद गैंगरेप का शिकार बनाया गया. अपने जुल्म को मिटाने के लिए फिर युवती की निर्मम हत्या कर दी गई. इस मामले में अब तक दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.
युवती को अगवा करने में जिस कार का इस्तेमाल किया गया और गैंगरेप को अंजाम दिया गया, पुलिस ने 12 मई को चेकिंग के दौरान उस सेंट्रो कार को बरामद कर लिया.
क्या है मामला?
9 मई की सुबह पीड़ित अपने घर से फैक्टरी में काम के लिए निकली, लेकिन वापस नहीं आई.
11 मई को परिवारवालों ने अपने बेटी के गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई.
12 मई को रोहतक में दिल्ली हाईवे के पास एक लड़की की सिर कुचली हुई लाश मिली, घर वालों ने कपड़ों से अपनी बेटी की पहचान की.
12 मई को ही मुख्य आरोपी सुमित चेकिंग के दौरान अवैध हथियार रखने के मामले में गिरफ्तार किया. सुमित ने पूछताछ में दूसरे आरोपी विकास के बारे में बताया.
ऐसे निर्मम हत्या की गई!
आरोपियों ने अपने बयान में बताया कि गैंगरेप के बाद वो पीड़ित को रोहतक की एक निर्माणाधीन सोसाइटी में ले गए और वहां पर ईंटों से कुचकलर उसकी हत्या कर दी. जब डेड बॉडी मिली तो सिर का हिस्सा पूरी तरह से खराब हो चुका था और पहचाना नहीं जा सकता था. लाश की हालत इतनी खराब हो चुकी थी कि उसपर कीड़े मकोड़े रेंग रहे थे.
बाएं आंख की पुतली और दोनों आंखों की कॉर्निया गायब थे. एनस पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुका था.
पुलिस का बयान
एडीजी लॉ एंड आर्डर हरियाणा अकील मोहम्मद के मुताबिक अगवा का मामला दर्ज था, एक आरोपी का नाम दिया गया था, 9 मई को किडनेप हुआ. रोहतक में बॉडी मिली. शव की पहचान नहीं थी, जब पहचान हुई उसके बाद पोस्मार्टम कराया गया. जिसमें पाया गया कि उसके साथ बहुत अत्याचार हुआ. रेप भी किया गया. ईंट से चेहरा कुचला गया.
अब सेक्शन 365 किडनेपिंग, 302 कत्ल. 328 नशीला पदार्थ या जहर देना, 376 a और D गैंग रेप, 34 साझा मकसद, आर्म एक्ट और SC- ST एक्ट के तहत केस दर्ज है.
अकील मोहम्मद का कहना है कि केस की सुनवाई फ़ास्ट ट्रैक कोर्ट में चले ऐसी कोशिश वो करेंगे. उन्होंने कहा,- हम चाहेंगे कि जल्द जांच पूरी हो. मृतक और आरोपी सुमित एक दूसरे को जानते थे.