VIDEO : घर से निकलने पर डरती हैं लड़कियां, बेंगलूरु में दरिंदगी का नया वीडियो !
बेंगलूरु : नए साल के स्वागत में आयोजित जश्न में शर्मनाक हरकत के बाद भी बेंगलुरू में मनचले मान नहीं रहे हैं. पिछले एक हफ्ते में हैवानियत की तीसरी वारदात यहां कैमरे में कैद हुई है. इसके बाद हालात यह हैं कि बेंगलुरू जैसे शहर में लड़कियां घर से निकलते हुए भी 'डर' रही हैं.
बेंगलुरू में ऐसी तस्वीरें दिखीं जो किसी का भी सिर शर्म से झुका दें
31 दिसंबर की रात बेंगलुरू में ऐसी तस्वीरें दिखीं जो किसी का भी सिर शर्म से झुका दें. अभी इस घटना पर चर्चा गरम ही थी कि उसी रात का एक और सनसनीखेज वीडियो सबके सामने आ गया. इसमें रात के अकेली घर जा रही लड़की को उसके घर के पास ही छेड़खानी का शिकार बनाया गया.
दिल्ली : लड़कियों को 'किस' कर के भाग जाता था, वीडियो बनाकर नेट पर डाला
लगता है कि बेंगलूरु पुलिस की नींद अब भी नहीं टूटी है
अभी इन दोनों घटनाओं को लेकर वहां की व्यवस्था पर सवाल उठ ही रहे थे कि एक और खौफनाक वीडियो सामने आ गया है. ऐसा लगता है कि बेंगलूरु पुलिस की नींद अब भी नहीं टूटी है. अगर पुलिस नींद से जागी होती, तो ये लड़की मनचले का शिकार बनने से बच सकती थी.
लड़की बस स्टॉप की तरफ बढ़ी जा रही थी, तभी एक मनचला...
ताजा सनसनीखेज वारदात बेंगलूरु के केजी इलाके की है. सीसीटीवी कैमरे की तस्वीरों में साफ नजर आ रहा है कि लड़की बस स्टॉप की तरफ बढ़ी जा रही थी. तभी एक मनचला उसके पीछे पड़ गया. मनचले ने मौका मिलते ही अकेली लड़की के साथ छेड़छाड़ की कोशिश की.
निर्भया कांड : अपनी दलीलों पर विचार करने की परिस्थितियां बताएं दोषी : SC
खुद को बचाने के लिए लड़की ने मनचले का मुकाबला किया
खुद को बचाने के लिए लड़की ने मनचले का मुकाबला किया. और इसी दौरान वो सड़क पर जा गिरी. लड़की को जख्मी हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया. लड़की के हाथों और चीभ पर मौजूद चोट के निशान उसके साथ हुई वारदात की गवाही दे रहे हैं.
देखें वीडियो :
आईटी हब माने जाने वाले बेंगलूरु में एक हफ्ते के अंदर ये तीसरी वारदात
आश्चर्य यह है कि पुलिस इस वारदात में शामिल किसी भी बदमाश को अभी गिरफ्तार नहीं कर पाई है. आईटी हब माने जाने वाले बेंगलूरु में एक हफ्ते के अंदर ये तीसरी वारदात सामने आई है. इससे पहले 31 दिसंबर की रात कम्मनहल्ली इलाके में एक लड़की को मनचलों ने उसके घर के नजदीक दबोच लिया था.
'चप्पल' से उतारा आशिकी का भूत, मनचलों को भरे बाजार में सिखाया सबक !