Nikki Yadav Murder Case: निक्की यादव हत्याकांड को लेकर रोज नए-नए खुलासे हो रहे हैं. इसके बाद इस हत्याकांड की पूरी थ्योरी बदलती नजर आ रही है. बीते 10 फरवरी को दिल्ली स्थित कश्मीरी गेट पर कार में साहिल गहलोत ने 23 वर्षीय निक्की यादव की गला दबाकर हत्या की थी. पुलिस की पूछताछ में आरोपी साहिल गहलोत ने बताया था कि उसने अकेले ही इस घटना को अंजाम दिया है.
वहीं, 2 दिन पहले इस मामले में 5 आरोपियों की भी गिरफ्तारी हुई, जिसके बाद घटना में लिप्त इन आरोपियों के नाम सामने आने से सभी लोग दंग रह गए. गिरफ्तार हुए आरोपियों में साहिल के पिता वीरेंद्र गहलोत, चचेरे भाई आशीष और नवीन, दोस्त अमर और लोकेश शामिल हैं. साहिल की मौसी का बेटा नवीन है, जो दिल्ली पुलिस में सिपाही है.
इससे दिल्ली पुलिस ने आरोपी साहिल की रिमांड 3 दिन करने की मांग की थी, लेकिन वह 2 ही दिन बढ़ सकी है. इसके अलावा, बाकी 5 आरोपियों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया है. इससे पहले क्राइम ब्रांच ने आरोपी साहिल समेत सभी आरोपियों को द्वारका कोर्ट में पेश किया. आइए जानते हैं निक्की यादव हत्याकांड के शामिल आरोपियों के बारे में और उन पर क्या केस दर्ज हुए हैं.
आरोपी नंबर 1: वीरेंद्र गहलोत (साहिल का पिता)
साहिल के पिता वीरेंद्र गहलोत को ये बात पहले से पता थी कि साहिल और निक्की शादी कर चुके हैं और निक्की की हत्या में साहिल का पूरा हाथ है. वीरेंद्र लगातार साहिल पर दूसरी शादी करने का दबाव बना रहा था. जब साहिल की सगाई दूसरी लड़की से होनी थी, तब सगाई वाले दिन ही निक्की ने उसे फोन कर कहा था कि वहां आकर वो सबको अपनी शादी के बारे में बता देगी.
इसके बाद ही साहिल अपने पिता वीरेंद्र गहलोत के पास पहुंचा था. शाम को साहिल की सगाई में वीरेंद्र भी शामिल हुआ था. उस समय वीरेंद्र ने साहिल से कहा था कि वो निक्की के पास जाकर मामले को हैंडल करे और जल्द से जल्द इन सब का निपटारा भी करे. वीरेंद्र की ऐसी बातों से प्रेरित होकर साहिल ने निक्की की हत्या की और वीरेंद्र को बताया.
आरोपी नंबर 2: नवीन (साहिल की मौसी का बेटा)
दिल्ली पुलिस में सिपाही के पद पर कार्यरत नवीन, साहिल की मौसी का बेटा है. आरोप है कि नवीन ने ही साहिल को बताया था कि इस मामले में कानून से कैसे बचना है और उसी की सलाह पर साहिल ने निक्की की डेडबॉडी को ढाबे के फ्रिज में रखा था.
आरोपी नंबर 3,4,5: आशीष, अमर और लोकेश (साहिल का चचेरा भाई और दोस्त)
साहिल की सगाई वाले दिन इस बात को लेकर योजना बनाई गई थी कि निक्की से कैसे पीछा छुड़ाया जाए. इस दौरान वीरेंद्र, नवीन, आशीष, अमर और लोकेश मौजूद थे. निक्की की हत्या के दौरान साहिल ने अपने चचेरे भाई आशीष की कार का इस्तेमाल किया था. निक्की की हत्या और डेडबॉडी को फ्रिज में छिपाने की जानकारी साहिल ने इन सभी लोगों को दी थी.
इन आरोपों में पुलिस ने दर्ज किया केस
साहिल के पिता वीरेंद्र गहलोत, चचेरे भाई आशीष और नवीन, दोस्त अमर और लोकेश पर पुलिस ने आईपीस की धारा 120B आपराधिक साजिश, 201 सबूत मिटाना, 202 अपराध के बारे में सूचना न देना और 212 अपराधी को बचाने की कोशिश के अंतर्गत केस दर्ज किया है.
ये भी पढ़ें- Biplab Deb Accident: त्रिपुरा के पूर्व मुख्यमंत्री बिप्लब देब की कार का हरियाणा में एक्सीडेंट, बाल-बाल बचे