मुम्बई: महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले में आज पुलिस के साथ मुठभेड़ में 14 नक्सली मारे गए. पुलिस महानिरीक्षक शरद शेलार ने कहा , ‘‘ मुठभेड़ में 14 नक्सली मारे गए. तलाशी अभियान अब भी चल रहा है.’’
शरद शेलार ने बताया कि गढ़चिरौली पुलिस की विशेष लड़ाकू इकाई सी-60 के कमांडो की एक टीम ने आज सुबह यहां से करीब 750 किलोमीटर दूर भामरगढ के तडगांव जंगल में यह अभियान शुरु किया जो अब भी चल रहा है.
उन्होंने बताया कि इस मुठभेड़ में मारे गए नक्सलियों में प्रतिबंधित संगठन के दो जिला स्तरीय कमांडर साईनाथ और साइनयू शामिल हैं. पुलिस महानिदेशक सतीश माथुर ने सी-60 की टीम को बधाई दी है. उन्होंने कहा , ‘‘हाल के दिनों में यह नक्सलियों के विरुद्ध एक बड़ा अभियान है.’’ इस ऑपरेशन से उनकी साख में कमी आएगी.
कुछ समय से महाराष्ट्र पुलिस राज्य के नक्सल प्रभावित इलाकों में नक्सलियों के खिलाफ अभियान चला रही थी. इस इलाके में ग्रामीणों और नक्सलियों के बीच अक्सर संघर्ष की खबरें आती हैं इसलिए इलाके से नक्सलियों के सफाए के लिए ये ऑपरेशन किया गया.
गढ़चिरौली में सी-60 कमांडोज और पुलिस का बड़ा ऑपरेशन, 14 नक्सली ढेर
एजेंसी
Updated at:
22 Apr 2018 03:38 PM (IST)
शरद शेलार ने बताया कि गढ़चिरौली पुलिस की विशेष लड़ाकू इकाई सी-60 के कमांडो की एक टीम ने आज सुबह यहां से करीब 750 किलोमीटर दूर भामरगढ के तडगांव जंगल में यह अभियान शुरु किया जो अब भी चल रहा है.
(प्रतीकात्मक तस्वीर)
पढ़ें आज की ताज़ा खबरें (Hindi News) देश के सबसे विश्वसनीय न्यूज़ चैनल ABP न्यूज़ पर - जो देश को रखे आगे.- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -