ठाणे: ठाणे के कॉल डाटा रिकॉर्ड (सीडीआर) मामले में स्थानीय पुलिस ने असम पुलिस के एक कांस्टेबल को गिरफ्तार किया है. ठाणे अपराध शाखा के अधिकारी ने कल रात बताया कि सीडीआर रैकेट का पर्दाफाश करने के बाद, मामले की जांच के दौरान हमें असम के एक मोबाइल नंबर का पता चला.


उन्होंने बताया, ठाणे पुलिस ने इसकी सूचना असम पुलिस को दी. उन्होंने मामले की अपने स्तर पर जांच की. अधिकारी ने कहा कि इस सिलसिले में असम पुलिस ने हाफलांग थाने से जुड़े कांस्टेबल भुवनेश्वर दास को गिरफ्तार किया.


उन्होंने कहा, पुलिस की साइबर प्रकोष्ठ के साथ काम कर रहे दास ने अवैध तरीके से सीडीआर हासिल किया. यह सारारिकार्ड ठाणे से गिरफ्तार रैकेट में शामिल एक व्यक्ति के पास से मिला.


उन्होंने कहा, हाफलांग थाने में दास के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. उसे ठाणे लाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है.


सीडीआर लीक मामले में ठाणे पुलिस यवतमाल जिले के एक कांस्टेबल नितिन खावड़े (29) को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है. वह भी साइबर प्रकोष्ठ में तैनात था. इस रैकेट से जुड़े 12 लोगों को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है.