Assam Crime: युवक की बुरी तरह पिटाई के बाद किया पेशाब, वीडियो वायरल होने के बाद असम पुलिस ने लिया एक्शन
वायरल वीडियो से जुड़ा एक पोस्ट असम के डीजीपी ने शेयर किया, जिसके बाद असम पुलिस हरकत में आ गई है. वीडियो में एक व्यक्ति दूसरे व्यक्ति को पेड़ से बांधकर उसे पीट रहा है.
Assam Viral Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा रहा है कि एक व्यक्ति का हाथ पेड़ से लाल रंग की रस्सी से बंधा हुआ है. उस व्यक्ति को लोहे की रॉड से पीटने के बाद उस पर पेशाब किया जा रहा है. असम पुलिस (Assam Police) ने इस पूरे मामले में हैलाकांडी के रहने वाले आरोपी निजामुद्दीन बोर भुयान को गिरफ्तार किया है.
वायरल वीडियो में दिख रहा है कि आरोपी चोरी के आरोप में एक युवक को पेड़ से बाधंता है, निजामुद्दीन बोर भुयान ने लोहे की रॉड से पिटाई करने से पहले युवक का सिर मुंडवा दिया. आरोपी वीडियो में उस शख्स पर पेशाब करते हुए भी नजर आ रहा है, जिसके हाथ पेड़ से लाल रंग की रस्सी से बंधे हुए थे. उक्त घटना के मुख्य आरोपी निजामुद्दीन समेत अब तक चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
Reference Hailakandi viral video of torture - the main accused Nizamuddin Borbhuyan has been arrested by @HailakandiPolic along with three others. Lawful action follows. @assampolice @CMOfficeAssam pic.twitter.com/BTtUsQTWER
— GP Singh (@gpsinghips) February 7, 2023
डीजीपी ने ट्वीट कर दी जानकारी
इस पूरे मामले को लेकर असम के डीजीपी (Assam DGP) जीपी सिंह ने एक ट्वीट किया. इसमें वायरल वीडियो का जिक्र कर हैलाकांडी पुलिस को सतर्क किया गया था. जिसके बाद पुलिस ने इस पूरे मामले में एक्शन लिया है. डीजीपी ने मंगलवार (7 फरवरी) को एक ट्वीट में कहा कि हैलाकांडी प्रताड़ना के वायरल वीडियो के मुख्य आरोपी निजामुद्दीन बोर भुयान के साथ हैलाकांडी पुलिस ने तीन अन्य लोगों को गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही असम पुलिस आरोपियों पर (Immediate Action) त्वरित कार्रवाई कर रही है.