Assam Mizoram Drug: असम पुलिस ने मिजोरम से लगी राज्य की सीमा के पास करीमगंज जिले में 1300 किलोग्राम ड्रग्स जब्त की है. शुक्रवार को एक वाहन से ड्रग्स की जब्ती की गई. इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. वाहन कथित तौर पर मिजोरम से आ रहा था और पुलिस ने इसे कोन्टेकचेरा के करीब रोका था.
मिजोरम से आ रही कार में बरामद हुई ड्रग
करीमगंज के पुलिस अधीक्षक पार्थ प्रतिम दास ने कहा कि शुक्रवार रात करीब 10:30 बजे हमें गुप्त सूचना मिली कि मिजोरम से आ रही एक कार ड्रग्स लेकर जा रही है. नतीजतन, हमने मार्ग की निगरानी के लिए एक नाका तैनात किया और एक कार को रोका. हमने वाहन में छिपे हुए डिब्बों की जांच के दौरान 1.3 किलोग्राम वजनी 100 ड्रग से भरे साबुन के कंटेनर पाए. उन्होंने पुष्टि की कि वाहन मिजोरम के चम्फाई गांव से आ रहा था. इस मामले में नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रॉपिक सबस्टेंस एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है. मामले में आगे की जांच चल रही है.
गुजरात में ओखा तट से जब्त की गई 61 किलोग्राम ड्रग्स
शनिवार को गुजरात में द्वारका के ओखा तट से 185 नॉटिकल माइल दूर अरब सागर से 61 किलोग्राम ड्रग्स जब्त की गई है. इसकी कीमत 427 करोड़ रुपये बताई जा रही है. ड्रग्स तस्करों पर ये कार्रवाई भारतीय कोस्टगार्ड और एटीएस टीम के संयुक्त ऑपरेशन से की गई. इस मामले में पांच ईरानी नागरिकों को गिरफ्तार किया गया है और उनसे पूछताछ जारी है. इन नागरिकों के नाम मोहसीन अयूब बलोच, असगर रियाज बलोच, खुदाबक्ष हाजीहाल बलोच, रहीमबक्ष मिलाबक्ष बलोच और मुस्तफा आदम बलोच हैं. एटीएस के मुताबिक, ये ड्रग्स गुजरात के साबरकांठा में उतरने वाली थी और यहीं से उत्तर भारत के शहरों में सप्लाई करने की योजना थी.
ये भी पढ़ें- Delhi Crime: नाबालिग बच्ची से 60 वर्षीय शख्स ने की शर्मनाक हरकत, टच किया प्राइवेट पार्ट- आरोपी गिरफ्तार