दिफू: असम के कार्बी आंगलांग जिले में बच्चा चोरी होने के शक में भीड़ ने दो युवकों की पीट-पीटकर हत्या कर दी. हालांकि इस मामले में मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दे दिए गए हैं. जांच का आदेश इन खबरों के आने के बाद दिया गया कि घटना के समय कार्रवाई करने के बजाय एक पुलिसकर्मी वीडियो बना रहा था. आदेश में कहा गया है कि कार्बी आंगलोंग जिले के उपायुक्त ने अतिरिक्त उपायुक्त जुनुमोनी सोनोवाल को जांच का जिम्मा सौंपा है.


सरकारी आदेश के मुताबिक, ‘‘अपुष्ट खबरों में कहा गया है कि खाकी पहने एक व्यक्ति को, जिसके पुलिसकर्मी होने का संदेह है , घटना का वीडियो क्लिप बनाते देखा गया.’’इस मामले को लेकर गुवाहाटी कॉमर्स कालेज के पास बड़ी संख्या में प्रदर्शनकारी एकत्रित हो गए और उन्होंने आरजी बरुआ रोड को करीब तीन घंटे के लिए जाम कर दिया.

प्रदर्शनकारी कार्बी आंगलोंग जिले में पिछले शुक्रवार को दो युवकों की पीट पीटकर हत्या किये जाने के मामले में जल्द न्याय की मांग कर रहे थे. इसी बीच पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज किया.

ये भी पढ़ें:

गोरखपुर: डॉक्टर कफील अहमद के भाई को मारी गोली, जिग्नेश बोले- अच्छे दिन में हिंसा और गोलियां मिली

PM मोदी की हत्या की साजिश पर पवार को 'शक', फडणवीस बोले- आपसे इतना गिरने की उम्मीद नहीं थी