Wife Killed Husband: शराबी पति ने मारा थप्पड़ तो पत्नी ने कैंची से गोदकर की हत्या, अस्पताल भी ले गई
Assam Murder: असम के कछार जिले में नशे में धुत पति के थप्पड़ मारने से बौखलाई पत्नी ने उस पर कैंची से हमला कर दिया. इसके बाद महिला ने उसे अस्पताल भी पहुंचाया, जहां उसकी मौत हो गई.

Assam wife kill Husband: असम के सिलचर में एक 25 वर्षीय महिला को मंगलवार की रात अपने 30 वर्षीय पति की कैंची मारकर हत्या करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने कहा कि महिला के पति ने नशे की हालत में उसे थप्पड़ मारा और बदले में उसने कैंची से वार कर दिया. पत्नी की पहचान मम्पी बेगम के रूप में हुई है जो सिलचर के मेहरपुर इलाके की रहने वाली है. उसका पति, फरमीन उद्दीन बरभुइया, एक ऑटो रिक्शा चालक था.
पुलिस ने आरोपी को सिलचर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल्स (एसएमसीएच) से तब गिरफ्तार किया जब वह अपने घायल पति को वहां ले गई. कछार जिले के पुलिस अधीक्षक (एसपी) नुमल महट्टा ने कहा कि एसएमसीएच के डॉक्टरों ने घायल के आने के बाद पुलिस को बुलाया. उन्होंने कहा कि उसके शरीर के महत्वपूर्ण हिस्सों में गंभीर चोटें थीं, जिससे घटना के कुछ घंटों के भीतर ही उसकी मौत हो गई. हमारे अधिकारियों ने महिला को एसएमसीएच में पाया और उसे गिरफ्तार कर लिया.'
बचाव में कैंची से किया था वार
उन्होंने कहा कि महिला ने बाद में अपना जुर्म कबूल कर लिया और उसने खुलासा किया कि उसका पति उसे लगभग हर दिन प्रताड़ित करता था. उसने पुलिस को बताया कि उसे मंगलवार (21फरवरी) की रात उसके पति ने थप्पड़ मारा था और बचाव में उसने उसे कैंची से मारा. हम सच्चाई का पता लगाने के लिए मामले की आगे जांच कर रहे हैं. दंपति के दो बच्चे हैं और वे मेहरपुर के कबीउरा इलाके में किराए के मकान में रहते थे. उनके पड़ोसियों ने कहा कि उनके घर में लगभग हर रात झगड़े होते थे. इलाके की एक महिला ने मीडिया को बताया कि पति-पत्नी के बीच अक्सर लड़ाई-झगड़े होते रहते थे और कभी-कभी हिंसक भी हो जाते थे.
इलाज के दौरान हुई मौत
एक पड़ोसी ने कहा कि पिछली रात हमने चीखें सुनीं और ऐसा लगा कि वे एक हिंसक लड़ाई में शामिल थे. लेकिन बाद में हमने देखा कि महिला खून से सने बेहोश पति को अस्पताल ले जा रही थी. एसएमसीएच के डॉक्टरों ने शुरू में फरमीन उद्दीन का इलाज किया लेकिन एक घंटे के भीतर ही उसकी मौत हो गई. उसके शरीर में गंभीर घाव थे और उसका बहुत अधिक खून बह गया था. हमने उसे बचाने की कोशिश की लेकिन इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया.' पुलिस ने कहा कि उन्होंने मम्पी बेगम के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और गिरफ्तारी के बाद सिलचर सदर थाने में उनसे पूछताछ की जा रही है.
ये भी पढ़ें: Drugs Peddler Arrested: ड्रग्स बेचते चढ़ा प्यार का नशा, की शादी और अब पुलिस ने 25 लाख की MD के साथ किया गिरफ्तार
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

