गुरुग्राम में नॉर्थ ईस्ट की महिला को दिया थर्ड डिग्री टॉर्चर, SHO लाईन हाज़िर, दो महिला पुलिसकर्मी सस्पेंड
पुलिस कमिशनर ने विभागीय जांच के आदेश देते हुए थाने के एसएचओ सवित और एक कॉन्सटेबल अनिल को लाइन हाजिर कर दिया गया जबकि दो महिला पुलिसकर्मी मधुबाला और कविता को सस्पेंड कर दिया गया है.
गुरुग्राम: दिल्ली के पास साईबर सिटी गुरुग्राम में एक नॉर्थ ईस्ट की महिला को पुलिस थाने में थर्ड डिग्री टॉर्चर देने के आरोप में गुरुग्राम पुलिस कमिशनर ने थाने के एसएचओ समेत चार पुलिस कर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया है. चोरी के मामले में नॉर्थ ईस्ट की रहने वाली एक महिला मेड को पुलिस ने हिरासत में लिया जिसके बाद उसे कथित तौर पर पुलिस थाने में थर्ड डिग्री टॉर्चर दिया गया.
नॉर्थ ईस्ट के लोगों के लिए बनाई गई एनजीओ के विरोध के बाद पुलिस ने ये कार्यवाई की है और पूरे मामले के लिए विभागीय जांच के आदेश दे दिए हैं. साईबर सिटी गुरुग्राम में डीएलएफ फेस वन थाने के एसएचओ समेत चार पुलिस वालों को लाइन हाजिर कर दिया गया.
पुलिस वालों पर आरोप है कि नॉर्थ ईस्ट की रहने वाली एक मेड को चोरी के शक में हिरासत में लिया गया और फिर थाने में उसको निवस्त्र कर बुरी तरह पीटा गया लेकिन जब चोरी का कोई सुबूत नहीं मिला तो उसे छ़ोड़ दिया गया. शिकायत के बाद पुलिस कमिशनर ने विभागीय जांच के आदेश देते हुए थाने के एसएचओ सवित और एक कॉन्सटेबल अनिल को लाइन हाजिर कर दिया गया जबकि दो महिला पुलिसकर्मी मधुबाला और कविता को सस्पेंड कर दिया गया है.
दरअसल डीएलएफ फेस वन के एच ब्लॉक में एक मकान में नॉर्थ ईस्ट की रहने वाली एक 30 वर्षीय महिला मेड के तौर पर काम करती है. उसी मकान में तीन तारीख को कैश और जूलरी की चोरी हुई थी जिस पर पुलिस ने मकान मालिक द्वारा शक जताए जाने पर घर में काम करने वाले तीन नौकरो को पुलिस ने हिरासत में लिया और पूछताछ की गई. जब पीडिता के खिलाफ पुलिस को चोरी का कोई सुबूत नहीं मिला तो पुलिस ने उसे छोड दिया. पीडिता ने आरोप लगाया कि उसे थाने में थर्ड डिग्री टॉर्चर दिया गया और उसको निवस्त्र करके पीटा गया.
यह भी पढ़ें-
अंतरिक्ष विज्ञान में इतिहास रचेगा भारत, 7 सितंबर रात 1 बजकर 55 मिनट पर चांद पर उतरेगा चंद्रयान-2
चंद्रयान-2: चुनौतियों से लेकर कामयाबी तक, एक क्लिक में जाने A टू Z जानकारी
भारत के लिए क्या है Chandrayaan-2 अभियान का महत्व ? जानिए कैसे दुनिया में इतिहास रचेगा देश