बूंदी: राजस्थान के बूंदी में चोरों ने एक बड़ी घटना को अंजाम दिया है. 5 लाख रुपयों से भरे एटीएम को चोर 10 मिनट में उखाड़ ले गए. पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपराधियों की तालाश कर रही है.
खबर के मुताबिक सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के इस एटीएम पर कोई गार्ड तैनात नहीं था. सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि 4 लोगों ने एटीएम को उखाड़ा और बोरे में भर अपने साथ ले गए. बैंक के पास ही कुछ दूरी पर सद्दाम हुसैन का घर है जहां से उनकी पिकअप गाड़ी भी गायब है.
पुलिस को आशंका है कि बदमाश इसी पिकअप में एटीएम को ले गए होंगे. बैंक मैनेजर ने बताया कि एटीएम में करीब 5 लाख रुपये थे. पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तालाश शुरु कर दी गई है. फिलहाल अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है.
एटीएम उखाड़ने की घटना नई नहीं है. देश में कई स्थानों से पहले भी कई बार ऐसी खबरें सामने आ चुकी हैं. लेकिन बैंक कई एटीएम पर गार्ड तैनात नहीं करते हैं जिसकी वजह से चोरों के हौंसले बुलंद हो जाते हैं.