तमिलनाडु: पैसा नहीं चुरा पाए तो चार चोरों ने उखाड़ ली पूरी ATM मशीन
तमिलनाडु के तिरूप्पुर में चोरों के एक गिरोह ने चौंकाने वाले कांड को अंजाम दिया है. पहले तो उन्होंने एटीएम से पैसे चुराने की कोशिश की. लेकिन, जब इसमें सफल नहीं हो पाएं तो उन्होंने बैंक ऑफ बड़ौदा की पूरी एटीएम मशीन ही उखाड़ ली
![तमिलनाडु: पैसा नहीं चुरा पाए तो चार चोरों ने उखाड़ ली पूरी ATM मशीन ATM robbery in Tamilnadu, inter state gang may involve तमिलनाडु: पैसा नहीं चुरा पाए तो चार चोरों ने उखाड़ ली पूरी ATM मशीन](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2017/03/28174250/Theft.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
चेन्नई: तमिलनाडु के तिरूप्पुर में चोरों के एक गिरोह ने चौंकाने वाले कांड को अंजाम दिया है. पहले तो उन्होंने एटीएम से पैसे चुराने की कोशिश की. लेकिन, जब इसमें सफल नहीं हो पाएं तो उन्होंने बैंक ऑफ बड़ौदा की पूरी एटीएम मशीन ही उखाड़ ली. तिरूप्पुर मुख्यमार्ग पर यह एटीएम स्थित था. पूरा घटनाक्रम सीसीटीवी में भी कैद हुआ है. जिस गिरोह ने इस घटना को अंजाम दिया है उसमें चार लोग शामिल थे.
मामले का खुलासा उस वक्त हुआ जब पैसे निकालने के लिए वहां ग्राहक पहुंचे. उन्होंने पाया कि एटीएम मशीन का मुख्य दरवाजा टूटा हुआ है और साथ ही एटीएम मशीन भी वहां मौजूद नहीं है. पुलिस के अनुसार घटना तड़के सुबह साढ़े चार बजे की है. सीसीटीवी में साफ दिख रहा है कि चार लोग एटीएम में पहुंचे हैं. सभी ने मास्क लगा रखा था.
चारों ने रस्सी के जरिए मशीन को बांध कर रखा था और फिर उसे एक वाहन पर लाद कर ले जा रहे थे. बैंक अधिकारियों के अनुसार एटीएम में 19 फरवरी को 15 लाख रुपए भरे गए थे. माना जा रहा है कि करीब डेढ़ लाख रुपए अभी भी उसमें होंगे. हालांकि असली हिसाब कागजों की जांच के बाद ही निकल पाएगा. बैंक इसकी जांच कर रहा है.
बताया जा रहा है कि एटीएम पर सुरक्षा के इंतजाम अच्छे नहीं थे. इसके साथ ही पिछले करीब दो सालों से रात के समय किसी गार्ड की ड्यूटी यहां पर नहीं लगाई गई थी. गौरतलब है कि चुनावों की वजह से राज्य में सुरक्षा व्यवस्था काफी सख्त होने का दावा किया जा रहा है. आश्चर्य़ है कि चार लुटेरों का गिरोह इस कारस्तानी में आखिर सफल कैसे हो गया.
क्योंकि, एटीएम मशीन काफी बड़ी और भारी होती है. वाहन पर लादकर इसे ले जाने में बड़ी आसानी से सफल हो गए. इस काम में उन्हें थोड़ा वक्त भी लगा लेकिन उन्हें किसी का डर नहीं था. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और सीसीटीवी फूटेज की जांच की जा रही है. साथ ही फोरेंसिक एक्सपर्ट की मदद भी ली जा रही है.
जिस वाहन का इस्तेमला लुटेरों ने किया है पुलिस ने उसे भी लावारिस अवस्था में बरामद कर लिया है. पुलिस का कहना है कि ऐसा की मामला तेलंगाना में सामने आया था ऐसे में आशंका है कि इंटर-स्टेट गिरोह इस कांड में शामिल हो सकता है. पिछले साल दिसंबर ने तमिलनाडु पुलिस ने ऐसे ही एक गिरोह को पकड़ा था जो पूरे देश में एटीएम संबंधित अपराधों को अंजाम दे रहा था.
यह भी पढ़ें:
यौन शोषण के आरोपी ने पीड़िता के पिता को मारी गोली, जमानत पर था बाहर
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)