लखनऊ: पत्रकार आबिद अली पर कातिलाना हमला हुआ है और ये पूरा मामला सीसीटीवी में रिकॉर्ड भी हो गया है. खास बात ये रही कि आबिद अली की पत्नी ने लाइसेंसी रिवॉल्वर से फायरिंग कर बदमाशों को भागने पर मजबूर कर दिया.

यूपी के जिस शहर लखनऊ में सीएम योगी रहते हैं उस शहर में फिर संगीन अपराध हुआ है. आधा दर्जन गुंडों ने एक पत्रकार के घर डोर बेल बजाकर हमला किया. पत्रकार आबिद अली ने गेट खोला लेकिन उन्हें भला क्या पता था कि अब क्या होने वाला है.

जान से मारने की नीयत से आधा दर्जन बदमाश उन पर टूट पड़े. लेकिन इसके बाद जो हुआ उसकी कल्पना गुंडों ने की नहीं होगी. पति के बचाव में उनकी पत्नी गुंडों पर बिना डरे टूट पड़ीं. उन्होंने लाइसेंसी रिवाल्वर से फायरिंग की तो गुंडों को भागना पड़ा.

सारी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई. आबिद अली की पत्नी पेशे से वकील हैं. पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश शुरु कर दी है. लखनऊ से लगातार अपराध की बड़ी वारदातें सामने आ रही हैं लेकिन पुलिस खास कुछ कर नहीं पा रही है.

ये भी पढ़ें


रेप नहीं कर पाए तो पीट-पीट कर मार डाला, आक्रोशित भीड़ आई सड़क पर
रेप की कीमत लगाई मटन की पार्टी और 12 हजार रुपये, पुलिस में की शिकायत तो जाति से किया बाहर
कासगंज का शार्पशूटर 70 हजार का इनामी तनवीर एनकाउंटर के बाद दिल्ली में गिरफ्तार
कानपुर: पहले बेटे को 11वीं मंजिल से फेंका फिर खुद भी कूदी मां, दोनों की मौत