तिरुवनंतपुरम: केरल के मल्लापुरम में नौ साल के एक बच्चे के रेप का सनसनीखेज मामला सामने आया है. रेप का आरोप 36 साल की एक महिला पर है. मामले में ठेन्हीपलम पुलिस ने महिला पर रेप का केस दर्ज किया है. घटना का खुलासा एक सप्ताह पहले तब हुआ जब इस बारे में बच्चे ने एक लोकल क्लीनिक के डॉक्टर को बताया.


डॉक्टर ने घटना की सूचना चाइल्डलाइन ऑथोरिटी को दी जिसके बाद ऑथोरिटी ने बच्चे का स्टेटमेंट रिकॉर्ड किया और पुलिस को मामला आगे भेजा. पुलिस ने इस मामले में पॉक्सो एक्ट लगाया है.


चाइल्डलाइन के मुताबिक महिला एक साल से अधिक समय से बच्चे का शोषण कर रही थी. इसके मुताबिक महीनों के शोषण से बच्चे की मानसिक स्थिति पर प्रतिकूल असर हुआ है.


आरोपी महिला बच्चे की चाची है और दोनों का घर पास में ही है. पुलिस के मुताबिक बच्चे और महिला के परिवार के बीच आपसी झगड़ा है. पुलिस इस चीज का पता लगा रही है कि बच्चे का शोषण इसी कारण तो नहीं किया जा रहा था.


यह भी पढ़ें-


ग्लोबल वार्मिंग का असर: 2014 से 2023 का दशक रह सकता है सबसे गर्म


सचिन पायलट का दावा- 2004 की तरह 2019 का लोकसभा चुनाव जीतेगी कांग्रेस पार्टी


देखें वीडियो-