UP: गंगा नदी में नहाने गए मेडिकल कॉलेज के छात्र डूबे, 3 की मौत, 2 लापता
MBBS Student drowned: महाशिवरात्रि के मौके पर नहाने गए सभी छात्र बदायूं मेडिकल कॉलेज के 2019 बैच के थे. उनके परिजनों को सूचना दे दी गई है. शवों को सुरक्षित रखवा दिया है.
![UP: गंगा नदी में नहाने गए मेडिकल कॉलेज के छात्र डूबे, 3 की मौत, 2 लापता badaun news 5 mbbs students drowned in river UP: गंगा नदी में नहाने गए मेडिकल कॉलेज के छात्र डूबे, 3 की मौत, 2 लापता](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/18/64186923146626bd8568c0aab45b25901676723547437124_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Medical Student: उत्तर प्रदेश के बदायूं में कछला गंगा घाट पर एमबीबीएस (MBBS) के पांच छात्र पानी में डूब गए, जिसमें 3 छात्रों की डूबने से मौत हो गई. वहीं दो छात्र लापता हैं, जिनकी तलाशी जारी है. बताया जा रहा है कि ये सभी महाशिवरात्रि के चलते शनिवार (18 फरवरी) को गंगा घाट पर स्नान करने आए थे. घटनास्थल पर गोताखोरों की टीम ने गंगा नदी में तलाशी अभियान लगातार जारी है .
छात्र बदायूं मेडिकल कॉलेज के थे
पुलिस ने बताया कि सभी छात्र बदायूं मेडिकल कॉलेज (Badaun Medical College) के 2019 बैच के थे. प्रशासन ने छात्रों के परिजनों को सूचना दे दी है. शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए सुरक्षित रखवा दिया है. पुलिस ने यह भी बताया है कि शुरुआती जांच में जो पता चला है कि यह सभी छात्र गहरे पानी में चले गए. जहां पानी के तेज बहाव के कारण पानी में बह गए.
Badaun, UP | 5 MBBS students of Badaun’s government medical college drowned in river Ganga while bathing. 2 students were rescued & 3 missing. Efforts to find the missing students underway pic.twitter.com/tiRZMwvNtP
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) February 18, 2023
गोताखोरों ने किया था बचाने का प्रयास
बता दे कि छात्रों को पानी में डूबते हुए देख आसपास के लोगों ने बचाव दल को इसकी तुरंत सूचना दी. लेकिन जब तक गोताखोर नदी में उतर कर उन्हें बचा पाते, वे डूब गए थे. पुलिस मौके पर वहां मौजूद अन्य लोगों से पूछताछ कर मामले की छानबीन में जुटी है.
स्थानीय लोगों ने कहा
महाशिवरात्रि की वजह से गंगा नदी में लोग नहाने जाते हैं इसी वजह से उन छात्रों ने भी यहां नहाने आए थे. पानी के तेज बहाव के कारण उन लोगों ने अपना नियंत्रण खो बैठा और पानी में बह गए.
ये भी पढ़ें: Mumbai Crime News: Twitter पर एक शख्स ने सुसाइड के बारे में डाली ऐसी पोस्ट, मुंबई पुलिस ने किया गिरफ्तार
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)