Dhirendra Shastri Brother: बागेश्वर बाबा के तमंचेबाज भाई को मिली जमानत, जानें शादी में घुसकर कैसे किया था बवाल
Shaligram Bail: बागेश्वर धाम वाले बाबा के बिगड़ैल भाई सौरव उर्फ शालिग्राम ने दलितों की शादी में घुसकर उनके परिवार के साथ मारपीट की और तमंचा निकालकर सरेआम गोली से उड़ाने की धमकी दी थी.
Shaligram Bail: बागेश्वर धाम वाले पंडित धीरेंद्र शास्त्री के सगे छोटे भाई शालिग्राम गर्ग को जमानत मिल गई है. शालिग्राम पर आरोप था कि उन्होंने 11 फरवरी को एक दलित परिवार को धमकाया और उनसे मारपीट की. सोशल मीडिया पर इसका एक वीडियो भी वायरल हुआ था. जिसके आधार पर पुलिस ने शालिग्राम को मारपीट और एससी/एसटी एक्ट में केस दर्ज कर गिरफ्तार किया था. पुलिस ने शालिग्राम को मध्य प्रदेश की जिला कोर्ट में पेश किया, जहां उन्हें 25 हजार रुपये के मुचलके पर जमानत मिल गई है. जानिए क्या था पूरा मामला.
शादी में घुसकर किया था बवाल
बागेश्वर धाम वाले बाबा के बिगड़ैल भाई सौरव उर्फ शालिग्राम ने दलितों की शादी में घुसकर उनके परिवार के साथ मारपीट की और तमंचा निकालकर सरेआम गोली से उड़ाने की धमकी दी थी. इस घटना के बाद शालिग्राम पर एफआईआर दर्ज हुई थी और पुलिस उसकी तलाश कर रही थी. दरअसल, 11 फरवरी को छतरपुर में गढ़ा गांव के एक दलित परिवार की शादी में लोग खुशियों में सराबोर थे. इस दौरान अपने कुछ साथियों के साथ शालिग्राम आ पहुंचा और गुंडागर्दी शुरू कर दी, जिससे समारोह में अफरा-तफरी का माहौल मच गया. शादी में बज रहे गाने पर शालिग्राम ने नाराजगी जताते हुए वहां मौजूद कुछ दलित युवकों से मारपीट की.
इस दौरान बीच बचाव करने आये एक युवक पर शालिग्राम गुस्सा हुआ और सिगरेट पीते हुए तमंचा निकाल लेता है. इसके बाद वो गोली मारने की धमकी देता है. इस दौरान वहां भय का माहौल होता है और शालिग्राम बार-बार गोली मारने की धमकी देता है. इसी बीच गोली चलाने से पहले ही धीरेंद्र शास्त्री चेले उसको जैसे-तैसे लेकर चले जाते हैं. इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
एससी/एसटी एक्ट के तहत हुई थी गिरफ्तारी
घटना का वीडियो जब पुलिस के संज्ञान में आया तो पुलिस ने शालिग्राम पर एससी/एसटी एक्ट में केस दर्ज कर लिया था. इसके बाद शालिग्राम की तलाश कर रही थी. हालांकि, शालिग्राम को पुलिस ने गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया था. जिसके बाद शुक्रवार को शालिग्राम को जमानत मिल गई.