BAGESHWAR DHAM: बाबा धीरेंद्र शास्त्री के चर्चे आज पूरे देश में ही नही बल्कि दुनिया के कई हिस्सों में भी हैं. भक्तों की नजर में बाबा एक ऐसे मेडिकल एक्सपर्ट हैं जो बिना कुछ कहे ही उनके दिल की आवाज सुन लेते हैं. उनके दिमाग की बात को पढ़ लेते हैं और फिर किसी एक्सपर्ट डॉक्टर की तरह चुटकियों में हर मर्ज का इलाज बता देते हैं.
बाबा न तो किसी आर्युवेदाचार्य की तरह नब्ज देखकर हाल बताते हैं. ना ही किसी MBBS डॉक्टर की तरह उनके पास आला होता है. वो तो महज चेहरा देखकर मर्ज बता देते हैं. बागेश्वर धाम वाले बाबा कहते हैं उनके पास हनुमान जी की अलौकिक शक्तियां हैं और उन शक्तियों ने ही बाबा को त्रिकालदर्शी बना दिया है.
भक्त कहते हैं बाबा की आखों मे है कोई X-Ray मशीन
भक्त कहते हैं कि बागेश्वर बाबा अंतर्यामी हैं. उनकी आंखों में कोई अलौकिक R-Ray मशीन है जो एक ही नजर में उनके दुख-तकलीफों को स्कैन करके पढ़ लेते हैं. बाबा समस्या बताने से पहले ही सब कुछ जान लेते हैं. सामने बैठा शख्स कौन है. कहां से आया है और उसके मन में क्या चल रहा है. बाबा एक कागज पर पहले से ही ये सब लिखकर बैठे रहते हैं. कोई नहीं समझ पाता है कि बाबा के चमत्कारों की हकीकत क्या है. कोई नहीं जान पाता है कि ये हाथ की सफाई है या फिर कोई तंत्रमंत्र का खेल.
इनमें से ज्यादातर लोग ऐसे होते हैं जिनके घर में कोई न कोई सदस्य गंभीर रूप से बीमार होता है. वो लोग उसी बीमारी के इलाज की उम्मीद में बाबा के दरबार में हाजिरी लगाते हैं. कायेद से तो इन सभी लोगों को किसी अस्पताल में जाकर क्वालीफाइड और एक्सपर्ट डॉक्टर के मिलना चाहिए. लेकिन लोग बाबा को बताते हैं कि डॉक्टरों से नाउम्मीद होने के बाद ही वो उनकी शरण में आए हैं.
बाबा का अदृश्य सेनापति
वैसे तो ये तमाशा आस्था के नाम पर अंधविश्वास और पाखंड का खेल है. लेकिन बाबा के भक्त इसे चमत्कार का नाम देते हैं. भक्तों की मानें तो बाबा की सारी चमत्कारी शक्तियां बाबा की एक छोटी सी गदा यानी मुगदर में होती है. बाबा का दरबार चाहे जहां भी लगा हो वो हमेशा अपने साथ एक छोटी सी गदा लेकर चलते हैं. बाबा का कहना है कि इससे उन्हें हनुमान जी की शक्तियां मिलती रहती हैं. बागेश्वर बाबा धीरेंद्र शास्त्री के भक्त उन्हें सबसे बड़ा डॉक्टर मानते हैं. दिव्य दरबार में हजारों-लाखों भक्तों के सामने बैठे बाबा की हर बात में चमत्कार होता है. लेकिन बाबा ने इसे एक मंत्र चिकित्सा का नाम दिया है.
बाबा के इस चमत्कारी खेल का सबसे बड़ा खिलाड़ी होता है उनका अदृश्य सेनापति. वो अदृश्य सेनापति कौन है, वो कहां से आता है और दरबार के किस कोने में खड़ा होता है. ये किसी को भी दिखाई नहीं देता है. दिखाई देती है तो बस प्रेतात्माओं की पिटाई जो बाबा के प्रेत दरबार में सबके सामने होती है. पंडित धीरेंद्र शास्त्री दावा करते हैं कि वो प्रेत बाधा छुड़वाते हैं. प्रेत दरबार शुरू करने से पहले हर बार बाबा अपने सेनापति को सेना और चिमटों के साथ आने को कहते हैं.
बागेश्वर बाबा के सबसे बड़े धार्मिक महोत्सव की शुरुआत
अलौकिक शक्तियों का ही असर है कि बाबा के दिव्य दरबार में भक्तों की भीड़ लगतार बढ़ती जा रही है. पिछले कुछ दिनों से हिंदू राष्ट्र का जयघोष करने वाले बागेश्वर बाबा के सबसे बड़े धार्मिक महोत्सव की शुरुआत हो गई है. बागेश्वर धाम में हफ्तेभर तक चलने वाले इस महोत्सव की शुरुआत महायज्ञ के साथ हुई. जिसमें एक बार फिर हिंदू राष्ट्र का संकल्प लिया गया.
बाबा का आयोजन खास है. तो जाहिर है मेहमान भी खास ही पहुंच रहे होंगे. महायज्ञ के पहले दिन मध्य प्रदेश कांग्रेस के मुखिया और पूर्व सीएम कमलनाथ समेत कई vip मेहमान नजर आए. कांग्रेस नेता कमलनाथ बागेश्वर धाम बाबा बागेश्वर से मिलकर बाहर निकले तो सवाल उनका इंतजार कर रहे थे. सवाल ये था कि बाबा तो हिंदू राष्ट्र की बात करते हैं तो क्या कमलनाथ हिंदू राष्ट्र वाले बयान का समर्थन करते हैं?
दरबार में नेताओं का भी लगा तांता
19 फरवरी तक चलने वाले इस आयोजन में दिग्गजों के आने की अभी तो शुरुआत हुई है. इसी बीच बीजेपी की दिग्गज नेता उमा भारती ने ट्वीट कर बाबा बागेश्वर को बुंदेलखंड का गौरव बताया है. चर्चा तो ये भी है कि मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 18 फरवरी को बागेश्वर धाम पहुंच सकते हैं. यानी इस चुनावी साल में बाबा के दरबार में पहुंचने वाले नेताओं की भीड़ लंबी हो सकती है.
बागेश्वर धाम में हाजिरी लगाने पहुंच रहे नेताओं की इस आस्था को बाबा बागेश्वर की बढ़ती हुई ताकत का असर माना जा रहा है. क्योंकि देश-दुनिया में मशहूर हो चुके धीरेंद्र शास्त्री का सबसे बड़ा गढ़ मध्य प्रदेश के बुंदेलखंड इलाके में ही है. शायद यही वजह है कि मध्य प्रदेश के सभी राजनीतिक दलों के नेता बाबा का आशीर्वाद पाने के लिए उनके दरबार में हाजिरी लगा रहे हैं.
ये भी पढ़ें- Crime News: इलाज के नाम पर दो महीने की बच्ची को गरम रॉड से दागा, हकीम को पुलिस ने किया गिरफ्तार