(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Bageshwar Baba: बागेश्वर बाबा के तमंचेबाज भाई की तलाश में जुटी पुलिस, क्या रक्षा करने उतरेगी 'भूत सेना'?
Bageshwar Baba: गुंडागर्दी का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें बागेश्वर बाबा के छोटे भाई शालीग्राम के खतरनाक चेहरे को देखा जा सकता है. बिगड़ैल भाई पहले एक नौजवान के साथ मारपीट करता है.
Bageshwar Baba: भूतों के सेनापति हाजिर हो...दो चमाटे लगाओ...और जोर से...सेनापति उठा-पटक तेज करो...वो कुछ इसी तरह से अपने दरबार में दहाड़ते हैं और फिर परेशान भक्तों को उनकी तकलीफों से छुटकारा दिलाने के लिए भूतों का खेल शुरू कर देते हैं. ये कहानी पंडित धीरेंद्र शास्त्री उर्फ बागेश्वर बाबा की है, वही बागेश्वर बाबा जिनके दरबार में भूतों के नाटक को देखकर बड़े-बड़े लोगों की सिट्टी-पिट्टी गुम हो जाती है. बाबा का दावा है कि वो अपने पाले हुए भूतों के जरिए लाखों लोगों की समस्याओं को दूर कर चुके हैं. उनके तमाम कष्टों का निपटारा कर चुके हैं, लेकिन इस बार समस्या बेहद विकट है, विकट इसलिए कि इस बार मुसीबत में बाबा का कोई भक्त नहीं, बल्कि उनका ही सगा छोटा भाई है.
बाबा का वो बिगड़ैल भाई जिसने एक शादी समारोह में घुसकर एक दलित परिवार के साथ मारपीट की थी. सरेआम तमंचा निकालकर गोली मारने की धमकी दी थी. गुंडागर्दी की इस घटना के बाद बाबा का भाई पुलिस के टारगेट पर है. एफआईआर दर्ज हो चुकी हैं और इसी बात ने बाबा की नींद उड़ा दी है.
शादी समारोह में बाबा के भाई की दबंगई
पंडित धीरेद्र शास्त्री उर्फ बागेश्वर बाबा का ये वो बिगड़ैल भाई है. जिसके करतूतों की कहानी अब छत्तीसगढ़ पुलिस की डायरी में दर्ज हो चुकी है. घटना ग्यारह फरवरी की है. गढ़ा गांव के एक दलित परिवार में शादी थी. लोग खुशियों में डूबे थे, तभी बाबा का भाई सौरव उर्फ शालीग्राम अपने कुछ साथियों के साथ अचानक वहां पहुंचा और फिर कोहराम मच गया. नाराजगी शादी में बज रहे गाने पर थी, जिसकी कीमत वहां मौजूद कुछ दलित युवकों ने चुकाई.
जान से मारने की धमकी
गुंडागर्दी का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें बागेश्वर बाबा के छोटे भाई शालीग्राम के खतरनाक चेहरे को देखा जा सकता है. बिगड़ैल भाई पहले एक नौजवान के साथ मारपीट करता है और जब एक शख्स बीच-बचाव की कोशिश करता है तो वो भड़क जाता है. वो पहले सिगरेट की लंबी-लंबी कश भरता है और फिर पॉकेट से तमंचा निकालकर सीधे गोली मारने की धमकी देने लगता है.
चश्मदीदों की मानें तो बागेश्वर बाबा के बिगड़ैल भाई के सिर पर खून सवार था. वो बार-बार गोली मारने की धमकी दे रहा था और ये देखकर वहां मौजूद तमाम लोग कांप उठे. खुशकिस्मती ये रही कि गोली चलाने से पहले ही बाबा के कुछ चेले उसे मौके से जैसे-तैसे लेकर चले गए और फिर लोगों ने राहत की सांस ली.
पुलिस कर रही है तलाश
आपको बता दें कि दलित परिवार के शादी समारोह में घुसकर गुंडागर्दी करने वाला बाबा का छोटा भाई सौरव उर्फ शालीग्राम हमेशा उनके कथा प्रवचन के दौरान दिखाई देता है. प्रवचन के दौरान तो ये भगवा चोले में होता है, लोगों से बड़ी विनम्रता से बातें करता है, लेकिन असल में इस चेहरे के पीछे कितना खतरनाक चेहरा छुपा है ये लोगो ने पहली बार देखा और अब पुलिस बाबा के इस बिगड़ैल भाई को ढूंढ रही है.
भाई को बचाने की कोशिश में बाबा
पुलिस का कहना है कि बाबा के भाई के खिलाफ एफआईआर दर्ज हो गई है और अब पुलिस की एक टीम एक्शन में है. तो क्या बागेश्वर बाबा का परम प्रिय भाई शालीग्राम गुंडागर्दी के आरोप में अब जेल जाएगा या फिर अपने भाई की रक्षा के लिए बाबा भूतों के सेनापति को बुलावा देंगे, जैसा कि वो अक्सर अपने दरबार में आए दुखियारों की मदद के लिए करते हैं.
कयास है कि भाई को गिरफ्तारी से बचाने के लिए बाबा अपने दरबार में आने वाले वीआईपी मेहमानों को बुलाकर सुलह समझौता करवाने के लिए कह सकते हैं. बाबा अपने दरबार में माथा टेकने वाले पुलिसवालों को भी शांति दूत बनाकर पीड़ित परिवार के घर भेज सकते हैं, ताकि मामला रफा-दफा हो सके.
ये भी पढ़ें - Nikki Yadav Murder Case: PM मोदी को चिट्ठी लिखने की तैयारी कर रहा निक्की यादव का परिवार, फास्ट ट्रैक कोर्ट में सुनवाई की मांग