Bageshwar Dham Baba: बागेश्वर धाम के पीठाधीश पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री उर्फ बागेश्वर बाबा अपने दरबार में हुई एक अनहोनी को लेकर फिर सुर्खियों में हैं. खबर है कि बाबा के दरबार में अर्जी लगाने के लिए गया रीवा का एक नौजवान शिवेंद्र बड़े ही रहस्यमय तरीके से गायब हो गया. शिवेंद्र के अचानक हुई इस गुमशुदगी ने भक्तों के बीच कोहरम मचा दिया है.
धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री पर कुछ दिनों पहले भी उंगलियां उठी थी, जब बाबा के दरबार में राजस्थान की एक महिला ने अपनी बच्ची को हमेशा के लिए खो दिया था. साथ ही बाबा के बिगरैल छोटे भाई के तमंचा कांड ने भी बागेश्वर बाबा की इमेज को काफी नुकसान पहुंचाया है. छत्तीसगढ पुलिस ने बाबा के तमंचेबाज भाई के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.
दरबार से कैसे गायब हुआ शख्स
रीवा के रहने वाले उमेश के मुताबिक, उनका भाई शिवेद्र मानसिक रूप से कमजोर है. कई डॉक्टरों को दिखाने के बाद भी कोई फायदा नहीं हुआ तो उसे लेकर बागेश्वर बाबा के दरबार में पहुंच गए. यही सोचकर कि यहां बाबा के चमत्कार से इनकाभाई ठीक हो जाएगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. उमेश की मानें तो अर्जी लगाने के बाद जब प्रसाद ले रहे थे, तभी भाई शिवेंद्र कहीं गायब हो गया. तमाम जगह ढूंढने के बाद भी जब शिवेंद्र कहीं नहीं मिला तो उमेश ने पुलिस में शिकायत की, लेकिन इसके बाद भी शिवेंद्र का कोई सुराग नहीं मिला.
बाबा के दरबार से अपने भाई के लापता होने के बाद से ही रीवा के उमेश बेहद सदमें में है. उमेश के मुताबिक जो बागेश्वर बाबा भक्तों के सामने खुद को अंर्तयामी साबित करने का ढोल पीटते हैं लेकिन लापता भाई की तलाश में बाबा का न तो कोई पर्चा काम आया और न ही काम आया उनका कोई पालूत भूत. उन्हें तो दरबार से गायब रीवा के शिवेंद्र के बारे में फौरन बता देना चाहिए था. आलम ये है कि परेशान घरवाले अब थाने के चक्कर काट रहे हैं. जगह-जगह लापता शिवेंद्र का पोस्टर लगा रहे हैं. परिवारवालों ने शिवेंद्र को ढूंढ़ने पर पांच हजार के ईनाम के घोषणा भी की है, लेकिन इसके बाद भी शिवेंद्र का कोई सुराग नहीं मिला है.
भूत-भभूत के चक्कर में महिला ने खोई थी बच्ची
राजस्थान की रहने वाली महिला की मानें तो इसे बागेश्वर बाबा की दैवीय शक्ति पर बड़ा भरोसा था. पिछले डेढ साल से ये लगातार बागेश्वर धाम आ रही थी. ये महिला बाबा के दरबार में अपने दस साल की मासूम बच्ची को लेकर आई थी. बच्ची मिर्गी की मरीज थी, उसे बार-बार दौरे आ रहे थे. 17 फरवरी को बच्ची की तबीयत ज्यादा बिगड़ी तो महिला उसे लेकर बाबा के दरबार में पहुंच गई. बाबा ने बच्ची को देखा और शुरू हो गया भभूत से बच्ची को ठीक करने का खेल. लेकिन कुछ ही देर बाद ही बच्ची की मौत हो गई. बाबा ने इसे दिलासा दिया था कि बच्ची ठीक हो जाएगी.
बाबा का बिगड़ैल भाई और तमंचा
बागेश्वर बाबा के छोटे भाई शालीग्राम के गुंडागर्दी का वीडियो तो आपने देखा ही होगा, बाबा का बिगड़ैल भाई कैसे पहले एक नौजवान के साथ मारपीट करता है और जब एक शख्स बीच-बचाव की कोशिश करता है तो वो भड़क जाता है. पहले सिगरेट की लंबी-लंबी कश भरता है और फिर पॉकेट से तमंचा निकालकर सीधे गोली मारने की धमकी देने लगता है.
बागेश्वर बाबा के भाई के तमंचा कांड पर पीड़ित परिवार ने पुलिस में रिपोर्ट भी दर्ज कराई है. लेकिन अभी तक बाबा के बिगड़ैल भाई की गिरफ्तारी नहीं हुई है और इसी बात पर पीडित परिवार के साथ ही दलित समुदाय के लोगों में भी भारी गुस्सा है. बाबा के भाई की गिरफ्तारी की मांग को लेकर अब जगह-जगह विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है. दलित समुदाय से जुडे लोगों का कहना है कि बागेश्वर बाबा के भाई ने शादी के फंग्शन में घुसकर जो दादागीरी दिखाई है. पुलिस को उसके खिलाफ सख्त एक्शन लेना चाहिए और जबतक ऐसा नहीं होगा आंदोलन जारी रहेगा.
ये भी पढ़ें- Bageshwar Baba: बागेश्वर बाबा का 'पालतू भूत' हुआ फेल, दरबार में दो लोगों की मौत पर धीरेंद्र शास्त्री की बोलती बंद