बेंगलूरु : एटीएम में लूट के बाद महिला पर खौफनाक हमला करने वाले को आखिरकार तीन साल बाद पुलिस ने गिरफ्तार किया है. 19 नवंबर 2013 का एक सनसनीखेज वारदात को इस शख्स ने अंजाम दिया था. एटीएम की यह घटना सीसीटीवी में रिकार्ड हो गई थी. यह वीडियो रोंगटे खड़े करने वाला था.


यह भी पढ़ें : झकझोर देने वाली खबर, पिता से परेशान बच्चियों ने दीवार पर लिखा अपना दर्द


बदमाश ने एटीएम के भीतर शटर बंद करके घेर लिया


गौरतलब है कि 19 नवंबर 2013 की सुबह मॉर्निंग शिफ्ट में काम करने जा रही महिला को मधुकरण रेड्डी नाम के बदमाश ने एटीएम के भीतर शटर बंद करके घेर लिया था. इस बदमाश ने तीन साल पहले एटीएम के भीतर महिला पर चॉपड़ से वार किए थे.



यह भी पढ़ें : दिल्ली का शर्मनाक चेहरा, दुष्कर्म के बाद नाबालिग की लगाई बोली, 70 हजार में बेचा


जख्मी महिला को तीन महीने अस्पताल में गुजारने पड़े


इस वारदात के बाद जख्मी महिला को तीन महीने अस्पताल में गुजारने पड़े थे. लेकिन, इस वारदात के बाद ये हमलावर गायब था. मधुकरण नाम का ये आरोपी अब आंध्र प्रदेश से गिरफ्तार किया गया है. अब उससे पूछताछ की जा रही है.


यह भी पढ़ें : बिहार : CM की शराबबंदी को 'झटका', तस्करों का साथ दे रहा था पूरा पुलिस थाना


एक ट्रैफिक पुलिस वाले ने देखा और पहचान लिया था


जिसे आंध्र प्रदेश के मदनपल्ली चित्तूर जिले में एक ट्रैफिक पुलिस वाले ने देखा और पहचान लिया था. इसके बाद आरोपी को तीन दिन हिरासत में रखकर पूछताछ हुई. आखिरकार इस आरोपी ने अपना गुनाह कबूला. बताया है कि इसी ने तीन साल पहले बेंगलुरु के एटीएम में महिला को लूटकर उस पर जानलेवा हमला किया था.


यह भी पढ़ें : भोपाल हत्याकांड : खौफनाक मर्डर केस में फिर दिल दहला देने वाला खुलासा