Bangladesh Woman Murdered: बेंगलुरु में एक 28 वर्षीय महिला की लाश मिली है. राममूर्ति नगर में कालकेरे झील के किनारे शुक्रवार (24 जनवरी) को यह लाश पड़ी मिली. स्थानीय लोगों ने जब लाश को देखा तो पुलिस को सूचना दी. प्राथमिक जांच के आधार पर पुलिस का अनुमान है कि महिला के साथ पहले रेप किया गया है और उसके बाद हत्या की गई है.
पुलिस ने बताया है कि महिला एक अपार्टमेंट में हाउसमेड का काम करती थी. गुरुवार शाम को वह काम खत्म कर अपने घर लौट रही थी, संभवतः तभी उसके साथ यह वारदात हुई.
पुलिस ने बताया, 'मृतक महिला बांग्लादेशी है. वह यहां 6 साल से रह रही है. उसके पति बृहद बेंगलुरु महानगर पालिका (BBMP) में सफाई कर्मचारी है. पति के पास वैध पासपोर्ट है और वह भारत में मडिकल वीजा के आधार पर आए थे. गुरुवार के दिन महिला अपनी साथी महिलाओं के साथ घर नहीं आई. उसने अपने साथ काम करने वाली महिलाओं का कहा कि उसे कुछ काम है इसलिए वह लेट हो जाएगी. जब वह देर तक घर नहीं आई तब उसके पति ने राममूर्ति नगर पुलिस थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी.'
किसी से मिलने आई थी महिला?
पुलिस के मुताबिक, महिला इस सुनसान इलाके में अपनी मर्जी से आई. संभवतः वह किसी से मिलने आई थी. शुक्रवार सुबह जब उसकी लाश मिली तो उसके सिर पर पत्थर से गंभीर चोट के निशान थे. हो सकता है कि वहां उसका किसी के साथ झगड़ा हुआ हो और फिर ये नौबत आ गई हो. पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की धारा 63 (रेप) और धारा 103 (हत्या) के तहत मामला दर्ज किया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है.
यह भी पढ़ें...