दिल्ली: दिल्ली के एक बार में चौंका देने वाला मामला सामने आया है. जहां बार मालिक की पिस्टल उसके ही मौत का कारण बन गई. दरअसल ये पूरा मामला सिटी सेंटर मॉल स्थित 'ओन लाउंज एंड बार' का है. जहां एक बार मालिक की उसी के पिस्टल से दुर्घटनावश चली गोली से मौत हो गई. घटना के दौरान वह हाथ में पिस्टल लेकर नाच रहा था.


पुलिस ने गुरुवार को बताया कि नासिर (35) शालीमार बाग का रहने वाला था. दुर्घटना बुधवार रात सिटी सेंटर मॉल स्थित 'ओन लाउंज एंड बार' में हुई.


एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, "पुलिस दल मौके पर पहुंचा और देखा कि नासिर के सिर में गोली लगी थी."


अधिकारी ने बताया, "प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, नासिर अपने तीन मित्रों के साथ पार्टी कर रहे थे. उन्होंने अपनी पिस्टल निकाली जिसे उन्होंने अपने सिर के पास रखा और दुर्घटनावश उनसे गोली चल गई."


अधिकारी ने कहा, "क्लब के अंदर की सीसीटीवी फुटेज की जांच की गई और इनसे प्रत्यक्षदर्शियों के बयानों की पुष्टि हुई."