घर से भागकर लव मैरिज की, कोई काम नहीं मिला तो बन गये 'बंटी बबली'
पुलिस ने खुलासा करते हुए बताया कि फरुखाबाद के रहने वाले अंशु कटियार ने घर से भागकर लव मैरिज की. उसके बाद वह और उसकी पत्नी बरेली आ गए और किराए पर कमरा लेकर रहने लगे.
![घर से भागकर लव मैरिज की, कोई काम नहीं मिला तो बन गये 'बंटी बबली' Bareilly police busted a thief gang घर से भागकर लव मैरिज की, कोई काम नहीं मिला तो बन गये 'बंटी बबली'](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/11/27120948/1.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
बरेली: यूपी के बरेली में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. पुलिस ने चोरी के एक गिरोह का पर्दाफाश किया है. पुलिस का कहना है कि ये गिरोह शादी समारोह में मेहमान बनकर जाता था और वहां से गाड़ियों को चोरी करने की वारदात को अंजाम देता था. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
![घर से भागकर लव मैरिज की, कोई काम नहीं मिला तो बन गये 'बंटी बबली](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/11/27121056/2.jpg)
पुलिस ने खुलासा करते हुए बताया कि फरुखाबाद के रहने वाले अंशु कटियार ने घर से भागकर लव मैरिज की. उसे बाद वह और उसकी पत्नी बरेली आ गए और किराए पर कमरा लेकर रहने लगे. जब लड़के को रोजगार के लिए कोई काम नहीं मिला तो उसने अपनी पत्नी के साथ मिलकर चोरी की वारदातों को अंजाम देना शुरू किया. पति-पत्नी दोनों मिलकर शादी समारोह में खड़ी बाइक को चोरी करने लगे. शादी समारोह में किसी को शक ना हो उसके लिए ये लोग शादी में बनठन कर जाते.
मौका देखकर ये लोग मास्टर चाबी से बाइक के लॉक को खोलकर बाइक चोरी कर फरार हो जाते. पुलिस ने शातिर ''बंटी बबली'' की इस जोड़ी के पास से 10 चोरी की बाइक और 15 बाइकों के पेपर सहित तमाम मास्टर चाबी और लॉक तोड़ने के उपकरण बरामद किए हैं. पुलिस का कहना है दोनों से पूछताछ जारी है. पूछताछ में और भी बड़े खुलासे हो सकते हैं.
ये भी पढ़ें-
पानी की गुणवत्ता रिपोर्ट: बीआईएस ने चर्चा के लिए सभी राज्यों की बुलाई बैठक
मुंबई: 1.32 करोड़ रुपये की कोकीन के साथ अफ्रीकी नागरिक गिरफ्तार
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)