Barmer News: बाड़मेर में झोलाछाप डॉक्टर ने 8 साल के बच्चे को गलत इंजेक्शन देकर उसकी जान ले ली. इसके बाद परिवार व समाज के लोग मेडिकल स्टोर के सामने धरने पर बैठ गए. जानकारी के अनुसार 8 साल के जसराज को पिछले 2 दिनों से बुखार की शिकायत थी. शुक्रवार को पिता भूराराम बच्चे को इलाज के लिए गांव झोलाछाप के पास ले गया था. आरोप है कि उस दौरान झोलाछाप शिव नारायण ने दवा देने के बजाय मासूम को इंजेक्शन लगा दिया.
इसके बाद बच्चे के मुंह से झाग निकलने लगा और वह बेहोश हो गया. काफी देर तक बच्चे को होश नहीं आया. इसके बाद मां ने बेटे को गोद में उठा लिया. वह उसे होश में लाने की कोशिश करती रही. लेकिन कुछ देर बाद ही बच्चे की मौत हो गई. उधर, डॉक्टर भी वहां से फरार हो गया. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर काफी संख्या में ग्रामीण जुट गए और मेडिकल स्टोर का घेराव कर लिया. ग्रामीण व मृतक के परिजन झोलाछाप की गिरफ्तारी की मांग करने लगे. आनन-फानन में मेडिकल स्टोर सीज कर लिया गया.
झोलाछाप की गिरफ्तारी की मांग
माहौल गरमाता देख मौके पर पहुंची पुलिस ने मृत बच्चे के शव को कब्जे में लेकर अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया. दूसरी ओर मृतक के परिजन व ग्रामीण झोलाछाप की गिरफ्तारी की मांग को लेकर धरने पर बैठ गए. परिजनों का आरोप है कि झोलाछाप डॉक्टरों के गलत इंजेक्शन लगाने से मासूम की मौत हुई है. इसलिए जालसाज को गिरफ्तार किया जाए. झोलाछाप डॉक्टर की गिरफ्तारी तक परिजन व ग्रामीणों ने शव को उठाने से साफ इनकार कर दिया. मौत की सूचना मिलते ही राष्ट्रीय जनतांत्रिक पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष उमेदारम बेनीवाल मौके पर पहुंचे.
आरोपी डॉक्टर की तलाश
सभी ने एकमत होकर आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग शुरू कर दी. ग्रामीणों का आरोप है कि झोलाछाप शिव नारायण स्कूली बच्चों को इंजेक्शन लगाने समेत मेडिकल पर रखकर इलाज का काम करवाता है. अंतत: पुलिस ने शनिवार सुबह पोस्टमार्टम करवाया और शव परिजनों को सौंपकर मामला शांत कराया. परिजनों की रिपोर्ट पर जांच कर रही पुलिस गीडा थानाधिकारी बगदूराम ने बताया कि मृत बच्चे के परिजनों ने मेडिकल स्टोर संचालक पर आरोप लगाया है कि बच्चे की मौत गलत इंजेक्शन लगाने से हुई है. रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. फरार चिकित्सक की तलाश की जा रही है.
ये भी पढ़ें: दिल्ली दंगा: राजधानी के चेहरे पर बदनुमा दाग, साज़िश रचने से लेकर गिरफ़्तारी तक, इन पांच चेहरों को लेकर रहा हल्ला