रायपुर : छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बस्तर जिले में महिला गोपनीय सैनिक ने खुद को गोली मार ली है. बस्तर जिले के पुलिस अधिकारियों ने आज बताया कि जगदलपुर जिला मुख्यालय में स्थित सामुदायिक केंद्र में बीती रात महिला गोपनीय सैनिक फुलो मरकाम ने कथित तौर पर खुद को गोली मार ली है.


कमरे में फुलो खून से लथपथ पड़ी हुई थी


मरकाम के आत्महत्या के कारणों के बारे में जानकारी नहीं मिली है. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि बीती रात जब सामुदायिक केंद्र स्थित फुलो के कमरे में गोली चलने की आवाज सुनी गई तब उसके साथियों ने वहां जाकर देखा. कमरे में फुलो खून से लथपथ पड़ी हुई थी.


यह भी पढ़ें: बिजनौर: पीएम मोदी की रैली से लौटकर खेत सींचने जा रहे बाप-बेटे को मारी गोली


यह भी पढ़ें: यूपी : पहले पैर छूए फिर मारी ताबड़तोड़ गोलियां, CCTV में कैद हुई वारदात


सर्विस राइफल से खुद को गोली मारी थी


अधिकारियों ने बताया कि बाद में वहां मौजूद पुलिस जवानों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी तब उसे अस्पताल पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि प्राथमिक जांच में फुलो के सर्विस राइफल से खुद को गोली मारने की बात सामने आ रही है.


फुलो जीरम गांव की निवासी थी


हालांकि, मामले की जांच शुरू कर दी गई है. उन्होंने बताया कि फुलो जीरम गांव की निवासी थी और उसने वर्ष 2015 में पुलिस के सामने आत्मसमर्पण किया था. इसके बाद वह पुलिस में शामिल हो गई और वह अन्य लोगों के साथ सामुदायिक केंद्र में निवास कर रही थी.


यह भी पढ़ें: बड़े अधिकारी की 'डांट' से रेलवे कर्मचारी की मौत का आरोप, सहकर्मियों ने किया ट्रैक जाम


यह भी पढ़ें: उड़ान से पहले यात्री ने खोल दिया फ्लाइट का सेफ्टी डोर, बड़ा हादसा टला


फुलो समेत तीन महिला पुलिस कमांडो मुठभेड़ में शामिल थी


अधिकारियों ने बताया कि पिछले वर्ष सितंबर माह में बस्तर जिले के जंगल में फुलो समेत तीन महिला पुलिस कमांडो मुठभेड़ में शामिल थी. जिसमें दो संदिग्ध नक्सली मारे गए थे.