लखनऊ: सीतापुर के मिश्रिख से बीजेपी विधायक रामकृष्ण भार्गव पर बीडीसी सदस्य की हत्या का आरोप लगा है. हालांकि उन्होंने इसे राजनीतिक षडयंत्र करार दिया और कहा कि समाजवादी पार्टी के लोग उन्हें इसमें फंसा रहे हैं. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और सीधे तौर पर कुछ नहीं कह रही है.
बीडीसी सदस्य संतोष की पत्नी ने कहा कि ब्लॉक प्रमुख चुनाव को लेकर बीजेपी विधायक उनके घर गए थे और जबरन उनके पति को अपने साथ ले गए थे. जब कुछ दिन वह घर नहीं लौटे तो पत्नी ने विधायक से इस बारे में पूछा. विधायक ने कहा कि वे लौट आएंगे लेकिन वापस लौटी उनकी लाश.
25 जनवरी को चलती बस से अगवा हुआ था बच्चा, एनकाउंटर कर पुलिस ने छुड़ाया
संतोष की पत्नी का आरोप है कि उसके पति को यातनाएं देकर मारा गया है. उन्होंने कहा कि पहले संतोष को किडनैप किया गया, फिर बंधक बनाकर हरदोई में रखा गया और फिर मार डाला गया. संतोष बेहद गरीब परिवार से ताल्लुक रखते थे और मजदूरी करके खर्च चलाते थे.
सिक्किम से लड़की को नौकरी का झांसा देकर लाए और कराने लगे देह व्यापार
आरोप है कि अबने बेटे को ब्लॉक प्रमुख बनवाने के लिए बीजेपी विधायक रामकृष्ण भार्गव सारे हथकंडे अपना रहे थे और सभी बीडीसी सदस्यों को अपने पक्ष में करने का हर संभव प्रयास कर रहे थे. चुनाव से पहले कई बीडीसी सदस्यों को हरदोई में किसी जगह रखा गया था.
नोएडा में घायल जितेंद्र से मिलने पहुंचे राज बब्बर, सीबीआई जांच की मांग
मथुरा में एनकाउंटर के बाद 20 हजार का इनामी गिरफ्तार, सिपाही भी जख्मी
रामकृष्ण भार्गव ने समाजवादी पार्टी के पूर्व मंत्री रामपाल राजवंशी के ऊपर राजनीतिक साजिश का आरोप लगाया है. वहीं रामपाल राजवंशी का कहना है कि बीडीसी सदस्य की मौत भार्गव की मौजूदगी में हरदोई के विधायक श्याम प्रकाश के फार्म हाउस पर हुई.