Belgium Mother Murder: बेल्जियम में एक महिला ने अपने पांच बच्चों की बेरहमी से हत्या कर दी थी. अब 16 साल बाद उसके अनुरोध पर उसे इच्छा मृत्यु दी गई. 2007 में बेल्जियम में एक महिला ने अपने पांच बच्चों की हत्या कर दी थी. इस मामले से पूरा देश दहल उठा था. महिला के वकील जेनेवीव लेर्मिट ने बताया कि हत्या के 16 साल बाद कोर्ट ने उसे इच्छा मृत्यु दी.


जेनेवीव लेर्मिट (Genevieve Lhermitte) ने 28 फरवरी 2007 को अपने पांच बच्चों की हत्या की दी. तीन से 14 साल की उम्र के अपने पांच बच्चों का चाकू से गला काट दिया था. इसमें एक लड़का और चार लड़कियां थी. जेनेवीव लेर्मिट के पति घटना के समय घर से बाहर थे. यह घटना निवेल्स शहर में हुई थी. 


बच्चों की हत्या के बाद की आत्महत्या की कोशिश
पांच बच्चों की हत्या करने के बाद जेनेवीव लेर्मिट ने खुद को चाकू मारकर आत्महत्या करने की कोशिश की लेकिन उसकी कोशिश नाकाम रही. क्योंकि उसने छुरा घोंपने के बाद आपातकालीन नंबर पर कॉल किया और मदद मांगी. इससे महिला की जान बच गई. जेनेवीव लेर्मिट को 2019 में इलाज के लिए एक मानसिक अस्पताल में ट्रांसफर कर दिया गया था. 2008 में, उसे आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई थी. जेनेवीव लेर्मिट (56) के वकील निकोलस कोहेन ने स्थानीय मीडिया को बताया कि हत्या के 16 साल बाद अब इच्छामृत्यु की अनुमति मिलने के बाद महिला को मार दिया गया.


इच्छामृत्यु की अनुमति दी
बेल्जियम में कानून के तहत इच्छामृत्यु की अनुमति है अगर लोगों को असहनीय मानसिक बीमारी या शारीरिक बीमारी से पीड़ित होने की बात स्वीकार की जाती है. कानून के सामने पूरे तर्क के साथ अपनी बात रखनी होती है. जेनेवीव लेर्मिट के वकील ने कहा कि यह एक विशेष प्रक्रिया है जिसे जेनेवीव लेर्मिट ने अनुरोध किया था. उसकी मानसिक स्थिति के बारे में विभिन्न चिकित्सा राय की अनुमति दी गई.


क्या थी बच्चों की हत्या करने की वजह
लेर्मिट को गंभीर मानसिक समस्याएं थीं. वह मानसिक बीमारी से पीड़ित थी और नियमित रूप से एक मनोचिकित्सक से उसका इलाज किया जाता था. लेर्मिट ने पुलिस को बताया कि उसने तनाव और घर की समस्याओं के कारण अपने बच्चों को मार डाला. मनोवैज्ञानिक एमिली मैरोइट ने बताया कि असल में वह महिला अपनी जीवन लीला समाप्त करना चाहती थी. जब उसने पांच बच्चों की हत्या की तो पूरा बेल्जियम हैरान था.


ये भी पढ़ें: