Bengaluru Murder: महिला टीचर के गले पर तीन बार चाकू से किया वार, हत्या के बाद फरार आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस
Teacher Stabbed To Death: बेंगलुरु के शांति नगर इलाके में एक तलाकशुदा महिला की हत्या कर दी गई. हत्यारे का पता लगाने के लिए पुलिस जांच में जुटी है, फिलहाल कोई अहम सुराग हाथ नहीं लगा है.
![Bengaluru Murder: महिला टीचर के गले पर तीन बार चाकू से किया वार, हत्या के बाद फरार आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस bengaluru Crime Murder stabbed thrice in neck 34 yearr old teacher dies assailant elusive Bengaluru Murder: महिला टीचर के गले पर तीन बार चाकू से किया वार, हत्या के बाद फरार आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/14/8ab67b4eb589df06a1827422fbcb74a21676358087174124_original.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Bangalore Crime: बेंगलुरु के शांति नगर इलाके के पास नंजप्पा सर्कल में एक 34 वर्षीय महिला की उसके किराये के मकान में चाकू मारकर हत्या कर दी गई. मृतक महिला का नाम कौसर मुबीना है जो एक तलाकशुदा महिला है और होसुर रोड पर लालबाग के पास एक निजी स्कूल की शिक्षिका है. पुलिस अभी तक हत्यारे की पहचान नहीं कर पाई है. पुलिस उपायुक्त (मध्य) आर श्रीनिवास गौड़ा ने कहा, "ऐसा लगता है कि हत्यारा मृतक को जानता था और हमारे पास उसके बारे में कुछ सुराग भी हैं.
पुलिस ने कहा कि हमने हत्यारे का पता लगाने और उसे गिरफ्तार करने के लिए दो टीमों का गठन किया है. घटनास्थल की जांच से पता चला कि यह लाभ के लिए हत्या नहीं थी क्योंकि घर में सभी कीमती सामान बरकरार थे. पुलिस को संदेह है कि यह मृतक के परिचित व्यक्ति की करतूत है और आगे की जांच जारी है. हत्या दोपहर करीब 3.30 बजे हुई और इसका पता तब चला जब मुबीना के पड़ोसियों ने उसकी चीख सुनी और मौके पर पहुंचे.
चश्मदीदों ने भागते हुए देखा
चश्मदीदों ने दावा किया कि उन्होंने एक व्यक्ति को घर से भागते हुए देखा. बदमाश ने मुबीना की गर्दन पर तीन वार किए. वह घर के मेन गेट के पास गिर पड़ी और खून से लथपथ थी, उसकी मौके पर ही मौत हो गई. अशोक नगर पुलिस मौके पर पहुंची और फोरेंसिक विशेषज्ञों, डॉग स्क्वायड और फिंगरप्रिंट विशेषज्ञों को बुलाया उन्होंने मौके से सबूत एकत्र किए. प्रतीकात्मक तस्वीर
जांच में जुटी पुलिस
प्रारंभिक जांच से पता चला है कि मुबीना अपनी इकलौती बेटी के साथ वहां रह रही थी, जो एक निजी स्कूल में कक्षा 7 की छात्रा है. घटना के समय उसकी बेटी स्कूल में थी. कई कोणों से मामले की जांच कर रही पुलिस ने कहा कि मुबीना तलाकशुदा थी, लेकिन उसको अपने पूर्व पति के साथ विवाद था. पुलिस हर पहलुओं पर बारीकी से जांच करते हुए हत्यारे को पता करने में जुटी है.
ये भी पढ़ें: Crime News: इलाज के नाम पर दो महीने की बच्ची को गरम रॉड से दागा, हकीम को पुलिस ने किया गिरफ्तार
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)