बेंगलुरू: ईकामर्स कंपनी एमेजन इंडिया को कथित तौर पर 69.71 लाख रुपये का चूना लगाने के लिए एक महिला को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस का कहना है कि आरोपी महिला मूल रूप से पश्चिम बंगाल की है और इंजिनियरिंग में ग्रेजुएट है.
कंपनी के सामान को खराब बता डुप्लिकेट प्रोडक्ट वापस करती थी महिला
आरोप है कि यह महिला अमेजन इंडिया से ऑनलाइन सामान खरीदती और उसे खराब बताते हुए उस जैसे दिखने वाले प्रोडक्ट कंपनी को वापस देकर रिफंड ले लेती. असली प्रोडक्ट को वह दूसरे पोर्टल के जरिए बेचती थी.
यह भी पढ़ें: जमीन के विवाद में 'जानवर' बने लोग, लड़की को जिंदा ही दफनाने लगे
यह भी पढ़ें: शर्मनाक...रिश्ते को कलंकित करते हुए 4 साल की बेटी के साथ हैवानियत पर उतरा पिता!