बिहार: शिक्षक से रिश्वत लेते गिरफ्तार हुआ बीईओ
निगरानी ब्यूरो के पुलिस उपाधीक्षक महाराजा कनिष्क सिंह ने बताया कि बीईओ बिंदा राम के खिलाफ शेखपुरवा मध्य विद्यालय के शिक्षक कृष्णदेव राम ने ब्यूरो में बीईओ द्वारा रिश्वत मांगने की शिकायत की थी.
मोतिहारी: बिहार निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की टीम ने गुरुवार को पूर्वी चंपारण जिले के पकड़ीदयाल के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी (बीईओ) बिंदा राम को 65 हजार रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है.
निगरानी ब्यूरो के पुलिस उपाधीक्षक महाराजा कनिष्क सिंह ने बताया कि बीईओ बिंदा राम के खिलाफ शेखपुरवा मध्य विद्यालय के शिक्षक कृष्णदेव राम ने ब्यूरो में बीईओ द्वारा रिश्वत मांगने की शिकायत की थी. मामले की सत्यता जांचने के बाद ब्यूरो ने एक टीम का गठन किया और गुरुवार को तय समय के अनुसार जैसे ही शिक्षक ने बीईओ को 65 हजार रुपए दिए, टीम ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.
शिक्षक ने आरोप लगाया था कि तबादले के चक्कर में नौ महीने से बंद पड़े वेतन भुगतान के लिए बीईओ ने 65 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी.
डीएसपी ने कहा कि घूसखोर बीईओ को पटना ले जाया जाएगा, जहां उसे एक आदलत में पेश किया जाएगा.