मुंबई : सोशल मीडिया और ई-मेल के हैक होने के बाद व्हाट्सऐप अकाउंट पर भी हैकर्स की बुरी नजर है. मुंबई में एक ताजा मामला सामने आया है. इस मामले में हैकर्स ने एक महिला का व्हाट्सऐप अकाउंट हैक कर उसके किसी दोस्त से पैसे मांग लिए हैं. साथ ही शिकायतकर्ता का फेसबुक अकाउंट भी हैक किया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.


यह भी पढ़ें : अब महिला ने दे डाली मुंबई के शख्स को 'न्यूड फोटो' अपलोड करने की धमकी, मामला दर्ज


ऐसे की हैकिंग : घरेलू महिला के व्हाट्सऐप पर एक संदेश में विशेष लिंक आया


हिंदुस्तान टाइम्स में छपी खबर के अनुसार एक घरेलू महिला के व्हाट्सऐप पर एक संदेश में विशेष लिंक आया. मैसेज भेजने वाले ने शिकायतकर्ता के किसी करीबी की फोटो अपने प्रोफाइल में लगा रखी थी. ऐसे में महिला ने भरोसा किया और फिर उसे लिंक कॉपी-पेस्ट कर के रिप्लाई से भेज दिया. इसी के बाद उसका फेसबुक और व्हाट्सऐप अकाउंट हैक हो गया.


यह भी पढ़ें :  दिल्ली: 11वीं में पढ़ने वाली नाबालिग को अगवा कर बनाया हवस का शिकार


कई रिश्तेदारों और मित्रों से उसी की प्रोफाइल से मैसेज भेजे और पैसे मांगे


अकाउंट हैक करने के बाद हैकर ने शिकायतकर्ता महिला के कई रिश्तेदारों और मित्रों से उसी की प्रोफाइल से मैसेज भेजे और पैसे की डिमांड की. शिकायत में कहा गया है कि 'हैकर ने उसके नाम पर बताया कि उसे पैसों की जरूरत हैं और उसके पेटीएम अकाउंट में जल्द से जल्द 5000 रुपए का अमाउंट डाल दें.


यह भी पढ़ें :  दिल्ली: घर के बाहर खड़ी कार में आग लगा कर भागे नकाबपोश, सीसीटीवी कैमरे में वारदात कैद


हैकर ने धमकी दी और कहा कि कोई पुलिस उसे पकड़ नहीं सकती


इसके बाद उसके एक दोस्त ने महिला को कॉल कर दी और इस बारे में पूछ लिया. जैन ने कहा कि व्हाट्सऐप के नंबर पर जब उसने कॉल किया तो हैकर ने धमकी दी और कहा कि कोई पुलिस उसे पकड़ नहीं सकती है. पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद ही मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है.