भदोही रेप मामला: BJP विधायक सहित 6 को मिली क्लीन चिट, भतीजा गिरफ्तार
भदोही रेप मामले में BJP विधायक सहित 6 आरोपियों को पुलिस ने क्लीन चिट दे दी है, जबकि विधायक के भतीजे संदीप तिवारी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
![भदोही रेप मामला: BJP विधायक सहित 6 को मिली क्लीन चिट, भतीजा गिरफ्तार Bhadohi rape case police gave clean chit to bjp mla ravindranath tripathi arrested nephew भदोही रेप मामला: BJP विधायक सहित 6 को मिली क्लीन चिट, भतीजा गिरफ्तार](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/9/2020/02/22132512/Bhadohi-rape-case-270x202.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
भदोही, एबीपी गंगा। भदोही गैंगरेप मामले में बीजेपी विधायक रविंद्रनाथ त्रिपाठी और उनके परिजनों को लेकर पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। पुलिस ने विधायक, उनके बेटे समेत 6 आरोपियों को क्लीन चिट दे दी है, जबकि उनके भतीजे संदीप तिवारी को गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कि रेप पीड़िता ने विधायक रविंद्रनाथ त्रिपाठी और उनके बेटे, भतीजों पर रेप का आरोप लगाया है। पुलिस के मुताबिक, विधायक के भतीजे संदीप पर लगे आरोप सही पाए गए हैं।
पुलिस अधीक्षक (एसपी) राम बदन सिंह ने केस का खुलासा करते हुए बताया कि विधायक रविंद्रनाथ त्रिपाठी, उनके बेटों और दो भतीजों पर लगे रेप के आरोप गलत पाए गए हैं। पुलिस के अनुसार, विधायक के भतीजे संदीप पर लगे आरोप सही सिद्ध हुए हैं, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।
बता दें कि भदोही जिले की एक महिला ने अपने साथ हुए गैंगरेप के लिए बीजेपी विधायक रविंद्रनाथ त्रिपाठी, उनके बेटे और भतीजों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी। पीड़िता मुंबई की रहने वाली है। जिसने 10 फरवरी को आरोप लगाया था कि भदोही कोतवाली के पास एक होटल में बीजेपी विधायक, उसके बेटे और भतीजों समेत 7 लोगों ने उसको अपनी हवस का शिकार बनाया था। पीड़िता ने ये दावा किया कि इन सभी ने करीब एक महीने तक बारी-बारी से उसका रेप किया।
इस केस में बीजेपी विधायक के अलावा संदीप, सचिन, चंद्रभूषण, दीपक, प्रकाश और नीतेश के नाम सामने आए। पीड़िता ने ये भी आरोप लगाया था कि इस दौरान जब वो गर्भवती हो गई, तो जबरदस्ती उसका गर्भपात भी कराया गया। इस केस में पुलिस ने बड़ा खुलासा करते हुए संदीप तिवारी को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि बाकी सभी आरोपियों को क्लीन चिट दे दी है।
यह भी पढ़ें:
ट्रंप के Welcome को तैयार इंडिया, जानिए- विदेश यात्रा पर अमेरिका कैसे करता है अपने राष्ट्रपति की सुरक्षा सोनभद्र में मिला हजारों टन सोना, बदल जाएगी भारत की किस्मत; जानिए कब होगी खुदाई शुरूट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)