गिरफ्तार भीम सेना चीफ को 14 दिन की न्यायिक हिरासत, सहारनपुर में सुरक्षा कड़ी
लखनऊ : उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में हिंसा भड़काने के आरोप में गिरफ्तार भीम सेना के चीफ चंद्रशेखर को 14 दिनों की न्ययायिक हिरासत में भेज दिया गया है. चंद्रशेखर उर्फ रावण को हिमाचल के डलहौजी से गिरफ्तार करने के बाद, अदालत में पेश किया गया था. इस बीच गिरफ्तारी के बाद प्रशासन ने स्थिति पर नजर रखी हुई है और सुरक्षा इंतजाम कड़े कर दिए गए हैं.
यह भी पढ़ें : भीम आर्मी के मुखिया चंद्रशेखर की दो-दो 'गर्ल फ्रेंड', जानिए गिरफ्तारी की फिल्मी कहानी
हिंसा के बाद ही भीम सेना की भूमिका सामने आई थी
गौरतलब है कि हिंसा के बाद ही भीम सेना की भूमिका सामने आई थी. इसके बाद चंद्रशेखर का नाम आने पर उस पर मुकदमा दर्ज किया गया था. मुकदमा होने के बाद ही चंद्रशेखर फरार चल रहा था. लेकिन, गुरुवार को उसकी प्रेमिका की मुखबिरी पर उसे गिरफ्तार किया गया. फरारी के दौरान चंद्रशेखर अलग-अलग स्थानों पर रहा. इसके साथ ही लोगों से बात करने के लिए वह अलग-अलग सिम कार्ड का इस्तेमाल भी करता रहा.
यह भी पढ़ें : खून से लिखा खत : लड़की ने फांसी लगाने से पहले लिखा 'आकाश आई लव यू सो मच'
नजरों से बचाते हुए ACJM के सामने रात को ही पेश कर दिया
चन्द्रशेखर को लेकर सहारनपुर पहुंची एसटीएफ और स्वॉट टीम ने चन्द्रशेखर को मीडिया की नजरों से बचाते हुए ACJM के सामने रात को ही पेश कर दिया. उसको 14 दिन की न्याययिक हिरासत में सहारनपुर जेल भेज दिया है. एसएसपी बबलू कुमार ने चन्द्रशेखर की गिरफ्तारी की जानकारी मीडिया को दी. वहीं ये भी बताया जा रहा है कि पुलिस ने चन्द्रशेखर की प्रेमिका की निशानदेही पर उसको अरेस्ट किया है.