नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली के बुराड़ी इलाके में मोबाइल लूट की एक बड़ी वारदात सामने आई है. दिल्ली में एक शख्स को बंधक बनाकर और गाड़ी में से 465 बॉक्स(तकरीबन 7600 कार्बन मोबाइल) की लूट की गई. यह शख्स मोबाइल की सप्लाई के लिए दिल्ली के ओखला इलाके से माल सप्लाई के लिए मोहाली ले जा रहा था.
आपको बता दें कि लूटपाट का यह मामला 19 मई की रात डेढ़ बजे का है. इस मामले की जानकारी देते हुए पीड़ित का कहना है कि जब वह बुराड़ी फ्लाईओवर के पास पहुंचा तो पीछे से आ रही एक टाटा 407 ने उसे रोकने के लिए कहा. टाटा 407 के ड्राइवर ने पीड़ित से उसने उनकी गाड़ी में टक्कर मार दी है. इसके बाद जैसे ही पीड़ित अपनी गाड़ी से नीचे उतरा 4 लोगों ने उसे चादर में लपेटकर अपनी गाड़ी में बंधक बना लिया.
मिली जानकारी के मुताबिक टीकरी कला के पास लूटेरों ने उसे गाड़ी से फेंक दिया. वह शख्स इसके बाद किसी तरह से अपने ट्रक को खोजकर वहां पहुंचा तो उसमें से सारा माल गायब था. पुलिस ने पीड़ित सन्तोष की शिकायत पर बुराड़ी थाने में मामला दर्ज कर लिया है.
इस मामले को वर्कआउट करते हुए पुलिस ने अब तक 4 लोगो को गिफ्तार किया है जिनके पास से लुटे गए मोबाइल भी बरामद कर लिए गए है.