पटना : बिहार में सारण जिले के मांझी थाना क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के वरिष्ठ नेता आचार्य केशवानंद गिरी की बुधवार रात अपराधियों ने गोली मार कर हत्या कर दी. फिलहाल हत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज गिया है और जांच शुरू कर दी है. कई लोगों से इस मामले में पूछताछ हो रही है.


'शराबमुक्त' बिहार की खुली पोल, नशे में झूमते हुए डॉक्टर ने फहरा दिया 'तिरंगा'


बुधवार रात कुछ लोगों ने किसी बहाने से बुलाया


पुलिस के अनुसार, मृतक के परिजनों ने पुलिस को बताया है कि मठिया गांव निवासी केशवानंद को बुधवार रात कुछ लोगों ने किसी बहाने से बुलाया. वे घर वालों को तुरंत वापस आने की बात कह कर चले गए. मांझी के थाना प्रभारी प्रभाकर पाठक ने बताया कि गुरुवार को केशवानंद का शव मांझी-बंगरा पथ पर पुलिया के समीप से बरामद किया गया. उनकी गोली मारकर हत्या की गई.


स्नैचिंग का आरोपी निकला कांग्रेस काउंसलर का बेटा, लोगों ने 'रंगे हाथों' पकड़ा


लोग सड़क जामकर प्रदर्शन कर रहे हैं, घटनास्थल पर भारी भीड़


बीजेपी नेता की मौत की खबर सुनकर घटनास्थल पर भारी भीड़ उमड़ पड़ी. अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर लोग सड़क जामकर प्रदर्शन कर रहे हैं. पुलिस ग्रामीणों को समझाने की कोशिश कर रही है. मृतक जलालपुर विधानसभा क्षेत्र से 1985 में बीजेपी के टिकट पर चुनाव भी लड़ चुके थे और पूर्व सरपंच भी थे. पाठक के बताया कि हत्या के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल पाया है. पुलिस मामले की छानबीन कर ही है.


CM केजरीवाल को ई-मेल के जरिए मिली जान से मारने की धमकी