पटना : बिहार में शराबबंदी को लेकर काफी सख्ती बरती जा रही है. सोशल मीडिया पर भी 'पार्टी' की फोटो डालना महंगा पड़ रहा है और लोगों की गिरफ्तारी हो रही है. लेकिन, कई स्थानों पर शराब पीने-पिलाने का दौर भी चल रही है. सरकार के सारे इंतजामों के बाद भी कई स्थान पर शराब का सेवन होने का दावा किया जा रहा है.
शराब दुकानों को लेकर SC सख्त, कहा- हाईवे से शराब की दुकानें नहीं नज़र आएं
इसी क्रम में गया रेलवे स्टेशन पर पुलिस ने रांची-पटना जनशताब्दी एक्सप्रेस (12366) की एक बोगी से कैश और शराब बरामद किया है. ट्रेन से मंगलवार रात 35 लाख रुपये नकद और 14 बोतल विदेशी शराब बरामद की. हालांकि, इस मामले में किसी की गिरफ्तारी की सूचना नहीं है.
गया राजकीय रेल पुलिस थाना के प्रभारी परशुराम सिंह ने बुधवार को बताया कि ट्रेन में औचक छापेमारी की गई तथा सभी बोगियों की जांच की जा रही थी. इसी दौरान बोगी संख्या डी-10 में एक लावारिस बैग पर नजर पड़ी. पुलिस ने सभी यात्रियों से बैग के विषय में पूछा.
दिल्ली : शर्मसार कर देगी ये घटना, शव के साथ बनाया शारीरिक संबंध
किसी यात्री ने इस पर दावा नहीं किया. जब बैग खोला गया तब उनमें से 500 रुपये के 70 बंडल यानी 35 लाख रुपये और 14 बोतल शराब बरामद किए गए. बरामद सभी 500 रुपये के नोट पुराने हैं. उन्होंने बताया कि इसकी सूचना वरिष्ठ अधिकारियों और आयकर विभाग को दी गई है.
पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है. उल्लेखनीय है कि पटना हवाई अड्डा से एक दिसंबर को 1 करोड़ 20 लाख रुपये के साथ दो विदेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया गया था. इसके साथ ही पांच दोस्तों को शराब के साथ पार्टी मनाने और फेसबुक पर फोटो डालने पर गिरफ्तार किया गया है.