(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
बिहार में 'अपहरण रिटर्न्स' ! कृषि अधिकारी के अगवा होने के बाद सनसनी
सूचना के अनुसार पटना से सटे मसौढ़ी प्रखंड के कृषि अधिकारी अजय कुमार का अपहरण हुआ है. घटना के 24 घंटे से भी ज्यादा बीत जाने के बाद पुलिस के हाथ कोई सुराग नहीं लगा है.
पटना: बिहार की राजधानी में अपराध की नई घटनाओं चिंता की लकीरें बढ़ा दी हैं. दिन दहाड़े हुई हाई प्रोफाइल हत्या के बाद अब एक सरकारी अधिकारी का अपहरण हो गया है. सूचना के अनुसार पटना से सटे मसौढ़ी प्रखंड के कृषि अधिकारी अजय कुमार का अपहरण हुआ है. घटना के 24 घंटे से भी ज्यादा बीत जाने के बाद पुलिस के हाथ कोई सुराग नहीं लगा है.
उनकी पत्नी पूनम ने कंकड़बाग थाने में अपहरण का मामला दर्ज कराया है. एफआईआर के अनुसार उनके पति मूल रूप से लखीसराय के रहने वाले हैं. उनकी तैनाती मसौढ़ी में है और वे परिवार के साथ राजधानी के कंकड़बाग इलाके में रहते हैं. कुछ दिनों पहले ही वे कोरोना के शिकार हुए थे और निगेटिव आने के बाद पहले दिन कार्यालय जा रहे थे.
सुबह करीब साढ़े सात बजे वे घर से निकले थे लेकिन ऑफिस नहीं पहुंचे. इसके साथ ही शाम तक उनकी कोई खबर नहीं आई. वे ट्रेन से मसौढ़ी जाते थे. पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी कैमरों और मोबाइल कॉल डीटेल देखी जा रही है. अंतिम बार उनका लोकेशन मसौढ़ी में ही मिला था. पुलिस का कहना है कि यह जांच का विषय है कि उनका अपहरण हुआ है या फिर मामला कुछ और है.
गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले ही नौबतपुर से अगवा हुए चावल कारोबारी राकेश गुप्ता और उनके भाई अमित गुप्ता के बारे में भी पुलिस को अभी तक कोई जानकारी नहीं है. अपरहण की इन बढ़ती घटनाओं ने पुलिस की चिंताएं बढ़ा दी हैं. इसके साथ ही पटना में इंडिगो स्टेशन मैनेजर की हत्या ने पुलिस का कार्यप्रणाली पर पहले ही सवालिया निशान लगाए हैं.
यह भी पढ़ें:
आप भी न फंस जाएं कार खरीद कर, जानिए "कार गिरोह" की करतूत
IAS लव अग्रवाल के भाई की हत्या, संदिग्ध परिस्थितियों में मिला शव