Bihar Crime: बिहार से दो दिल दहला देने वाली घटना सामने आई हैं. इस जहरीली दास्तान में आप जानेंगे कि कैसे एक नशेबाज शराब के नशे में सीधे मौत से भिड़ गया. लोग तमाशा देखते रहे और वो एक जहरीले नाग को गले में टांगकर उसके जहर को ललकारता रहा. दिल दहला देने वाला ये खेल कई घंटे तक चलता रहा और फिर जो हुआ उसकी खौफनाक कहानी ने सारे शहर में हाहाकार मचा दिया. वो जानता था कि ये नाग है अगर काट लिया तो सीधे ऊपर का टिकट कट जाएगा. लेकिन इसके बाद भी उसके सिर पर नाग से खेलने की सनक सवार थी. वो इतना जिद्दी था कि दो पैग लगाकर सीधे नाग से मुकाबले के लिए निकल गया.


जहरीले नाग से कर रहा था खिलवाड़


हाथों में मचलती जिंदा मौत थी लेकिन इसके बाद भी दिल में कोई खौफ नहीं दिख रहा था. ये बिहार के सीवान जिले की घटना है. जहां इंद्रजीत नाम के शख्स ने सीधा जहरीले नाग से मुकाबला किया. डरे सहमे लोग तमाशा देख रहे थे. चश्मदीदों के मुताबिक ये जहरीला नाग इंद्रजीत के घर में निकला था. नाग को देखकर किसी ने इसके ऊपर डीजल डाल दिया और उसके प्रभाव से ही ये विषैला सांप कुछ घंटों के लिए बेदम सा हो गया था. वो किसी को भी डंसने की हालत में नहीं रह गया था. ये देखकर इंद्रजीत ने जहरीले नाग से खेलना शुरू कर दिया. जहरीला नाग कितने गुस्से में था वो इंद्रजीत को देखकर गुस्से में अपना फन तानता तो इंद्रजीत उसे झुककर चूमने की कोशिश करने लगता था.


इलाके के लोगों की मानें तो जहरीले नाग से खिलवाड़ कर रहा इंद्रजीत नशे में धुत था और इसलिए उसे ये महसूस ही नहीं हुआ कि वो नाग से खेल कर कितना बड़ा खतरा मोल ले रहा है. इसके बाद जैसे ही इंद्रजीत ने नाग के फन को एक बार फिर जैसे ही अपनी मुंह में डाला नाग ने उसे डंस लिया. फिर क्या था उसकी तबीयत बिगडने लगी मौके पर मौजूद लोगों ने आनन-फानन में इंद्रजीत को अस्पताल पहुंचाया. लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका और इंद्रजीत की मौत हो गई.


देखा आपने जहरीले नाग से खेलने का अंजाम. जो शख्स कुछ देर पहले तक लोगों की नजरों के सामने जिंदा था. अगले ही पल वो इस दुनिया में नहीं रहा.


अगली कहानी भी मौत के ऐसे ही डरावने खेल की है. जहां एक शख्स जहरीले नाग के साथ डांस करता है. तो कभी डीजे के धुन पर ये सांप के साथ खेल रहा होता है. लेकिन उसे कहां पता था कि ये खेल इसकी जिंदगी पर भारी पड़ने वाला है. वो तो बस डीजे के धुन पर खूब नाच रहा था.



डीजे के धुन और भोजपुरी गाने पर सांप के साथ डांस


बिहार के खगडिया जिले की ये घटना आपको हैरान कर देगी. करमा पूजा के मौके पर मूर्ति विसर्जन के दौरान शंभू सिंह नाम का शख्स एक जहरीले नाग को ना जाने कहां से पकड़कर उसके साथ डांस करने लगा. शंभु सांप की पूंछ पकड़कर उसके साथ खेल रहा था. इस शख्स के हाथों में लहराते जहरीले नाग को देखकर आसपास के लोग भी रोमांचित हो रहे थे. डीजे की धुन और भोजपुरी गाने पर वो लोग भी खूब नाच रहे थे. ये सांप इतना जहरीला था कि इसके जहर की दो बूंद भी किसी इंसान को मारने के लिए काफी थी. लेकिन इसके बाद भी ये शख्स और यहां मौजूद तमाम लोगों को इसकी परवाह नहीं दिख रही थी.


एक तरफ शंभू जहरीले नाग के साथ डांस कर रहा था तो दूसरी तरफ लोग अपने मोबाइल से इसका वीडियो बना रहे थे. जहरीले नाग के साथ डांस करते-करते शंभू मस्ती में इतना डूब गया कि उसे ये होश ही नहीं रहा कि ये नाग उसे काट भी सकता है. और फिर वही हुआ जिसका डर था.


डांस के दौरान शंभू ने जहरीले नाग को अपनी पीठ पर रख लिया. और फिर नाग ने शंभू की पीठ पर ही डंस लिया. सांप तो सांप होता है, उसे डांस की भाषा समझ में नहीं आती है, उसे तो सिर्फ डंसना आता है. मौका मिलते ही उसने शंभू को डस लिया और फिर हाहाकार मच गया. धीरे-धीरे शंभु की तबीयत बिगड़ने लगी और वो बेहोश हो गया. उसका बाद उसे आनन-फानन में अस्पताल पहुंचाया गया जहां डॉक्टरों ने शंभू की जान बचाने की कोशिश की. लेकिन नाग इतना जहरीला था कि शंभू को बचाया नहीं जा सका और फिर उसकी मौत हो गई.


भारत के आकंड़े चौकाने वाले है


मनोवैज्ञानिकों की मानें तो वाहवाही लूटने के चक्कर में कुछ लोग खतरे की सारी सीमाओं को पार कर जाते हैं. एक रिपोर्ट के मुताबिक भारत में हर साल 64 हजार लोग केवल सांप के काटने से मर जाते हैं. ये आंकड़ा चौंकाने वाला है. हैरानी की बात तो ये है कि पूरी दुनिया में सांप काटने से मरने वालों की कुल संख्या का 80 फीसदी भारत से ही है. ऐसे में मैं तो यही कहूंगा कि आप सांप, बिच्छू या किसी भी जहरीले जीवों से बचके रहें. वाहवाह लूटने के चक्कर में उन्हें ना तो छेड़ें और ना ही उनके साथ कोई खेल तमाशा दिखाएं. क्योंकि ऐसा करना जिंदगी पर भारी पड़ सकता है.


ये भी पढ़ें- Aligarh Acid Attack:तेजाब हमले की शिकार रुकैया को मिलेगा इंसाफ, 20 साल बाद अब इसकी जांच अलीगढ़ पुलिस करेगी