बिहार में निकला 'इंसानियत का जनाजा', कूड़े की ट्रॉली में रख कर ले जाया गया शव
पटना : बिहार के मुजफ्फरपुर में इंसानियत को शर्मसार कर देने वाली तस्वीर सामने आई है. संवेदनहीनता की हद पार करते हुए एक शव को कूड़े की ट्रॉली में ले जाया गया. उसे पोस्टमार्टम के लिए ले जाया जा रहा था. जब मीडिया में ये तस्वीर दिखी तब प्रशासन हरकत में आया. अब डीएम जांच के बाद कड़ी कार्रवाई की बात कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें : यूपी : बढ़ते अपराध पर उखड़े सीएम योगी, कहा- 'पानी सिर से ऊपर, अब खुद देखूंगा लॉ एंड ऑर्डर'
तस्वीर वायरल होने पर DM ने कड़ी कार्रवाई की बात कही
कूड़ा गाड़ी में लाश ढोने की तस्वीर वायरल होने के बाद जिलाधिकारी ने इस पर कड़ी कार्रवाई की बात कही है. इस मामले में जिलाधिकारी धर्मेन्द्र सिंह ने सिविल सर्जन को नोटिस जारी किया है. साथ ही तीन दिन के अंदर मामले की पूरी रिपोर्ट देने को कहा है.
यह भी पढ़ें : देश की 10 'मौतें' जिन पर अभी भी बरकरार है 'रहस्य'
देश के अलग-अलग हिस्सों से कई ऐसी तस्वीरें सामने आई हैं
गौरतलब है कि इससे पहले देश के अलग-अलग हिस्सों से कई ऐसी तस्वीरें सामने आई हैं जिसमें एंबुलेंस नहीं मिलने की वजह से शवों को लोगों ने कंधों पर ढोया है. अब बिहार की यह तस्वीर चर्चा का विषय बनी हुई है जिसमें शव को कूड़ा गाड़ी में ढोया जा रहा है.
देखें वीडियो :