पटना: बिहार पुलिस की राजधानी पटना में पिछले दिनों गैंगवार में सरफराज नाम के युवक की हत्या की गुत्थी सुलझा दी है. पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इन आरोपियों से तीन पिस्टल, एक कट्टा और कई जिंदा गोलियां बरामद की हैं. एसएसपी उपेंद्र शर्मा ने हत्या में शामिल चार अपराधियों के पकड़े जाने की जानकारी दी.


इस हत्यााकांड का खुलासा करते हुए एसएसपी उपेंद्र शर्मा ने बताया, आजाद नाम का अपराधी इस मामले का मुख्य अभियुक्त है. आजाद का पुराना आपराधिक इतिहास रहा है. ये आरोपी पटना के संजय पासवान हत्याकांड का भी मुख्य आरोपी रह चुका है. आजाद के साथ-साथ इस मामले के अन्य तीन अपराधी धीरज कुमार, मुन्ना मलिक और इमरान उर्फ पप्पू को भी गिरफ्तार किया गया है.


एसएसपी ने बताया कि चितकोहरा के पास इन अपराधियों ने हत्या की वारदात को अंजाम दिया था. पप्पू ही सरफराज को अपने साथ लेकर गया था. अन्य अपराधी हथियरों के साथ वहां पहले से मौजूद थे. सरफराज के वहां पहुंचते ही आरोपियों ने उस पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसानी शुरू कर दीं. जिससे सरफराज की मौके पर ही मौत हो गई.


वहीं घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए थे. इनमें से एक को पुलिस ने गर्दनीबाग से गिरफ्तार कर लिया और उसकी निशानदेही पर अन्य आरोपियों को कोलकाता से गिरफ्तार कर लिया. हालांकि अभी एक आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर चल रहा है. जिसकी तलाश में पुलिस जगह-जगह छापेमारी कर रही है.


ये भी पढ़ें


महाराष्ट्र: मेले में सैकड़ों लोगों के सामने नौजवान की हत्या से मची सनसनी, 7 लोग गिरफ्तार

मुंबई पुलिस ने कुछ यूं किया सेक्स रैकेट का पर्दाफाश, जानिए पूरा घटनाक्रम